बिज़नेस
पेट्रोल-डीजल के दाम में आज कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली
पेट्रोलियम कंपनियों ने नए रेट जारी कर दिए हैं। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.49 रुपये और डीजल 88.92 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। आज दोनों तेल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पिछले मंगलवार के बाद से पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आखिरी बार बदलाव 24 अगस्त 2021 को हुआ था और उस समय देश के कई शहरों में ईंधन के दामों में कटौती हुई थी। इससे पहले करीब 1 महीने तक पेट्रोल के दाम स्थिर रहे थे और फिर इनकी कीमतों में गिरावट आई थी, जिससे कई शहरों में पेट्रोल 100 रुपये के नीचे आ गया है।