पेट्रोल और डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं
नई दिल्ली
शनिवार की दिन की शुरुआत लोगों के लिए अच्छी खबर से हुई। आज तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों कोई बदलाव नहीं किया है। देश की राष्ट्रीय राजधानी सहित कई जगहों पर अब भी पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर के पार बिक रहा है। वहीं, राजस्थान के श्रीगंगानगर में डीजल की कीमतें भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार हैं। आइए जानते आपके शहर में पेट्रोल और डीजल की ताजा कीमतें क्या हैं-
दरअसल विदेशी मुद्रा दरों के साथ अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर रोज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम रोज़ाना सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों में संशोधन कर जारी करती हैं।
आप अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के दाम रोजाना SMS के जरिए भी चेक कर सकते है। इंडियन ऑयल (IOC) के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं। बीपीसीएल (BPCL) उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज सकते हैं।