छत्तीसगढ़
पूर्व विधायक प्रदीप चौबे भी हुए संक्रमित, एम्स में भर्ती
रायपुर। साजा के पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप चौबे भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उनकी रिपोर्ट पाजिटिव आते ही परिजनों ने उन्हे एम्स में भर्ती कराया है। खास बात यह है कि श्री चौबे पिछले दस दिनों से घर से कहीं निकले ही नहीं हैं और 24 दिन पहले वैक्सीन का पहला डोज भी लगवा चुके हैं। दूसरे डोज लगवाने की तैयारी थी कि दो दिन पहले हल्का बुखार होने पर टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पाजिटिव आ गई। उनकी तबियत फिलहाल पूरी तरह से ठीक है।