पुनिया से मिले खाद्य मंत्री, कोरोना काल में किए कार्यों की दी जानकारी
रायपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया से प्रदेश के खाद्यमंत्री अमरजीत भगत ने सौजन्य मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने मुलाकात के दौरान कोविड काल में खाद्यान्न आवंटन एवं पीडीएस के जरिये लोगों को पहुँचाई गई सहायता एवं सुविधाओं से पुनिया को अवगत कराया। साथ ही मंत्री भगत ने अपने प्रभार जिले जशपुर और बालोद की प्रगति के बार में बताया। साथ ही कोविड काल में लोगों की जरूरत के अनुरूप भेजे गए चिकित्सा उपकरणों व अन्य सहायता के बारे में बताया। साथ ही पुनिया ने मंत्री भगत से राजनैतिक मुद्दों पर भी चर्चा हुई।
पी एल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। कयास ये लगाए जा रहे हैं कि निगम मंडल की तीसरी सूची जल्द ही जारी कर दी जाएगी। मुलाकात के दौरान विधायक और हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कुलदीप सिंह जुनेजा, छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमती किरणमयी नायक के साथ ही काँग्रेस के स्थानीय पदाधिकारी व जनप्रतिनिधि मौजूद थे।