देश

पिनराई सरकार को इस मॉडल पर करना चाहिए काम, केरल क्यों बना कोरोना का केंद्र? 

Spread the love

 नई दिल्ली 
भारत में बीते दो महीने से अधिक समय में कोरोना के सर्वाधिक 47092 मामले बुधवार को दर्ज किए गए। 70 फीसदी के करीब मरीज अकेले केरल में मिले। देश में बुधवार को कोविड-19 से जूझ रहे 509 संक्रमितों की जान गई। इनमें से एक-तिहाई मौतें अकेले केरल में हुईं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते चौबीस घंटे में 47092 नए मामले सामने आने से भारत में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 32857937 पर पहुंच गई। वहीं, 509 अतिरिक्त मौतों से मृतक का आंकड़ा बढ़कर 439529 हो गया। देश में पिछली बार 63 दिन पहले यानी एक जुलाई को कोविड-19 के सर्वाधिक 48786 नए मामले रिकॉर्ड किए गए थे।

35 हजार से अधिक मरीज उबरे
मंत्रालय के अनुसार भारत में बीते चौबीस घंटे में 35181 मरीज सार्स-कोव-2 वायरस को मात देने में कामयाब रहे। इससे संक्रमण से उबरने वाले भारतीयों की संख्या बढ़कर 32028825 पर पहुंच गई। देश में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में 11402 की वृद्धि दर्ज की गई। इससे सक्रिय मामलों का आंकड़ा 389583 पर पहुंच गया, जो कुल केस का 1.19 फीसदी है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की मानें तो भारत में कोरोना संक्रमण दर बीते 69 दिनों से तीन फीसदी के नीचे बनी हुई है। वहीं, मरीजों के ठीक होने की दर 97.48 प्रतिशत, जबकि मृत्यु दर 1.34 फीसदी दर्ज की गई है। मंत्रालय के अनुसार बुधवार को देशभर में 8109244 लोगों को कोविड-19 टीके की खुराक हासिल हुई। इससे अब तक लगाए गए टीकों की संख्या 663037334 पर पहुंच गई।

जानें क्यों कोरोना का केंद्र बना केरल
केरल भारत में एक बार फिर कोरोना का केंद्र बनकर उभरा है। बीते कुछ दिनों से देशभर में औसतन 70 फीसदी मामले केरल में दर्ज किए जा रहे हैं। राज्य सरकार ने इसके लिए होम क्वारंटाइन से जुड़े नियमों के उल्लंघन को कसूरवार ठहराया है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close