पिता-पुत्र ने उठाया जोखिम, कोहरे-बारिश के बीच 350 किमी बाइक से भोपाल लाए बर्ड फ्लू सैंपल
भोपाल
पक्षियों की मौतों के कारण बर्ड फ्लू की दहशत फैली हुई है। मप्र के एक दर्जन से ज्यादा जिलों में पक्षियों की मौत के बाद हुई जांच में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। बीते शुक्रवार को निवाड़ी जिले के सोरका गांव में दो दर्जन से ज्यादा चिड़ियां मृत पाई गर्इं थीं। पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने मौके से सैंपल एकत्रित किए। कार्रवाई पूरी होने के बाद सैंपल भोपाल जांच के लिए भेजने की जिम्मेदारी पृथ्वीपुर के सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी आरपी तिवारी को दी गई थी।
तिवारी ने बस का टिकट बुक कराया लेकिन वे घर से सामान लेकर जब बस स्टैंड तक पहुंचे तब तक बस निकल गई। उन्होंने वक्त की नजाकत को समझते हुए अपने बेटे को बुलाया और बाइक से ही भोपाल जाने का फैसला किया। कड़ाके की ठंड और कोहरे के बीच पिता-पुत्र बाइक चलाते हुए भोपाल पहुंचे। तिवारी के बेटे का कहना है कि झांसी से ट्रेन के रिजर्वेशन का भी प्रयास किया था। लेकिन टिकट नहीं मिला। बस में टिकट बुक कराया लेकिन छूट गई। शनिवार सुबह 6 बजे हम दोनों लोग बाइक चलाते हुए भोपाल के लिए निकले हैं। रास्ते में बारिश होने के कारण कई जगह रुकना पड़ा है।