पार्षद द्वारा मारपीट मामले में कार्रवाई को लेकर नेताम ने मरकाम को लिखा पत्र
रायपुर
पिछले दिनों कांग्रेसी पार्षद द्वारा युवक की गई पिटाई पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम को पत्र लिखकर पार्षद के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की है। मरकाम को लिखे पत्र में नेताम ने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से आपको अवश्य जानकारी प्राप्त हुई होगी कि आपकी पार्टी के जनप्रतिनिधि ने एक जनजातीय वर्ग की गरीब महिला एवं उसके पुत्र को बेरहमी से पीटा है।
यहां तक कि आपके प्रतिनिधि के गुंडे खुलेआम पीड़ित परिवार को धमका रहे हैं। भाजपा संगठन के दबाव पर उन पर पुलिस ने एफआईआर तो दर्ज की, लेकिन न ही उनकी गिरफ्तारी हुई और न ही उनके खिलाफ आपकी पार्टी ने इस गंभीर घटना पर कोई बात की। यह आपके संगठन की जनजातीय समाज के प्रति सोच को व्यक्त करता है। आप भी जनजातीय समाज से आते हैं। दलगत राजनीति से उठकर आपको उस पीड़ित परिवार के प्रति कम से कम संवेदना तो व्यक्त करनी थी। आपके द्वारा वह भी नहीं किया जाना चिंताजनक है।