पाक -चीन पर आर्मी चीफ सख्त,सही वक्त पर करेंगे सटीक पलटवार
दिल्ली
आर्मी चीफ जनरल एमएम नरवणे ने अपनी सालाना प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तान और चीन को साझा खतरा बताते हुए कहा कि यह ऐसी हकीकत है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि सेना किसी भी चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है। नरवणे 15 जनवरी को आयोजित होने वाले इंडियन आर्मी डे से पहले मीडिया से मुखातिब थे।
उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान और चीन दोनों मिलकर हमारे लिए बड़ा जोखिम पैदा करते हैं, इसकी आशंका को अनदेखा नहीं किया जा सकता। पाकिस्तान लगातार आतंकवाद को गले लगाए हुए है। आतंक के खिलाफ हमारी जीरो टॉलरेंस नीति है। हमारे पास अधिकार है कि अपने चुने हुए समय और स्थान पर सटीक पलटवार करें। हम यह संदेश दे चुके हैं।'
सेना में नई तकनीक के इस्तेमाल पर जनरल नरवणे ने कहा, 'भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए एक विस्तृत योजना तैयार की गई है ताकि मौजूदा सभी तकनीकों का इस्तेमाल करके आधुनिक तकनीक से सुसज्जित सेना बनाई जा सके।'