क्रिकेटखेल

पहले टी20 में मिली हार का हिसाब चुकता करना उतरेगी टीम इंडिया

Spread the love

नई दिल्ली 
पहले टी20 मैच में इंग्लैंड के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करने के बाद टीम इंडिया दूसरे मैच में सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। वहीं इयोन मोर्गन की टीम इस मैच को अपने नाम करके सीरीज में 2-0 की बढ़त लेना चाहेगी। पहले मुकाबला में इंग्लिश टीम के गेंदबाजों के आगे भारतीय बल्लेबाज पूरी तरह से घुटने टेक दिए थे, ऐसे में कप्तान कोहली खुद से और अन्य बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। पांच मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मुकाबला 14 मार्च ( रविवार) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 

वापसी करने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया
पहले टी20 मुकाबले मे भारतीय टीम के लिए कुछ भी सही नहीं घटा था। केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रही थी, जबकि मिडिल ऑर्डर में कप्तान कोहली, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे। ऐसे में दूसरे टी20 में धवन की जगह पर रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो सकती है। हालांकि, युजवेंद्र चहल की जमकर हुई पिटाई के बावजूद गेंदबाजी में कप्तान कोहली कोई बदलाव नहीं करना चाहेंगे। 

शानदार फॉर्म में इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम ने भारत को पहले टी20 मैच में खेल के हर विभाग में चारों खाने चित किया था। टीम की तरफ से मार्क वुड और जोफ्रा आर्चर नई गेंद से कारगर साबित हुए थे, जबकि सैम कुर्रन और बेन स्टोक्स ने भी अपने काम को बखूबी अंजाम दिया था। स्पिन विभाग में आदिल राशिद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए विराट कोहली का बड़ा विकेट चटकाया था। बैटिंग में जेसन रॉय और जोस बटलर की जोड़ी ने टीम को तूफानी शुरुआत दी थी, जबकि डेविड मलान और बेयरस्टो ने भी कुछ अच्छे शॉट्स लगाए थे। कप्तान इयोन मोर्गन अपनी विनिंग कॉम्बिनेशन से छेड़छाड़ नहीं करना चाहेंगे।

हेड टू हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच अबतक 15 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें से 7 में जीत टीम इंडिया के हाथ लगी है, जबकि 8 मैचों में इंग्लिश टीम ने भारत को धूल चटाई है। टीम इंडिया ने अपनी सरजमीं पर इग्लैंड के खिलाफ 7 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें से इंग्लैंड ने चार तो भारत ने तीन में जीत दर्ज की है। 

भारत का संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा, केएल राहुल/शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद चहल ।

इंग्लैंड का संभावित प्लेइंग XI: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, इयोन मोर्गन, बेन स्टोक्स, सैम कुर्रन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, क्रिस जोर्डन, आदिल राशिद।
 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close