पहला टीका लगवाने के बाद 56 दिन बाद ही कर सकेंगे ब्लड डोनेट
भोपाल
कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के बाद रक्तदान (ब्लड़ डोनेट) करने वाले को 28 दिनों तक इंतजार करना होगा। यानि कि पहली खुराक लेने के बाद संबंधित व्यक्ति 56 दिनों तक रक्तदान नहीं कर सकेगा। राष्ट्रीय रक्त संचरण परिषद (एनबीटीसी) ने हाल में एक आदेश जारी कर कहा है कि कोरोना वैक्सीन की अंतिम खुराक लेने के 28 दिन बाद तक कोई व्यक्ति रक्तदान नहीं कर सकता है। एनबीटीसी के शासकीय निकाय की 17 फरवरी को हुई 30वीं बैठक में कोविड-19 का टीका लगवाने के बाद रक्तदान नहीं करने की मियाद वैक्सीन की आखिरी डोज लेने के 28 दिन बाद तक की तय की गई है।
प्रशासनिक आदेश में कहा गया कि पहली खुराक लेने के बाद 56 दिनों तक रक्तदान नहीं कर सकेंगे। राज्य रक्ताधान परिषद के संचालक ने आदेश जारी करते हुए सभी सीएमएचओ, सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेजों के डीन, रेडक्रॉस सोसाइटी के सचिव और सभी प्रायवेट ब्लड़ बैंकों को आदेश जारी कर दिए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि टीका लगवाने के बाद लोगों को शराब का सेवन नहीं करना चाहिए।