भोपालमध्य प्रदेश

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव: चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे ज्योतिरादित्य सिंधिया

Spread the love

भोपाल
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में पहला चरण का मतदान 27 मार्च को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो चुका है। शेष सात चरण का चुनाव बाकी है। उनकी सीटों पर चुनाव प्रचार जारी है। भारतीय जनता पार्टी ने कई स्टार प्रचारकों को मैदान में उतार रखा है। अब इसी कड़ी में मध्य प्रदेश से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का नाम भी शामिल हो गया है। भाजपा ने सिंधिया को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के स्टार प्रचारकों की सूची में शामिल किया गया है। ये सभी 30 स्टार प्रचारक बंगाल में चौथे चरण के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। सूची में सिंधिया के अलावा सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय का नाम भी शामिल है। ये दोनों ही नेता पहले से ही बंगाल चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन प्रचार कर रहे हैं। 

बता दें कि पिछली होली पर ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत के चलते ही मध्य प्रदेश में एक बार फिर से ​'शिव' का 'राज' हुआ। ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने समर्थक विधायकों के साथ कांग्रेस का हाथ छोड़ दिया, जिससे मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार अल्पमत में आकर गिर गई। एमपी : शिवराज के मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए गाया, 'तेरे जैसा यार कहां….' वीडियो वायरल सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के साथ ही यह अटकलें लगाई जा रही थीं कि उन्हें केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है। हालांकि ऐसा हुआ नहीं। इसी का फायदा उठाकर कांग्रेस की ओर से अक्सर सवाल उठाए जाते रहे हैं। 

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 में सिंधिया को स्टार प्रचारक बनाकर बीजेपी कहीं ना कहीं यह संदेश देना चाहती है कि दूसरे दल से आए नेताओं को भी पार्टी में सम्मान दिया जाता है। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव कार्यक्रम 27 मार्च को पहले चरण का मतदान 1 अप्रैल को दूसरे चरण का मतदान 6 अप्रैल को तीसरे चरण का मतदान 10 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान 17 अप्रैल को पांचवे चरण का मतदान 22 अप्रैल को छठे चरण का मतदान 26 अप्रैल को सातवें चरण का मतदान 29 अप्रैल को आठवें व अंतिम चरण का मतदान होगा। मतगणना 2 मई को होगी।
 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close