टीवी ऐक्ट्रेस परिधि शर्मा लॉकडाउन में अपने घर इंदौर चली गई थीं। वह अब वापस मुंबई लौट आई हैं। उन्होंने टीवी शो 'मां वैष्णोदेवी' की शूटिंग भी शुरू कर दी है। पति और बेटा अभी भी इंदौर में ही हैं। परिधि बताती हैं कि जब वह मुंबई लौटने की सोच रही थीं, तो उनकी मां नाराज हो गई थीं। वह नहीं चाहती थीं कि परिधि इन हालात में मुंबई लौटे और शूटिंग करे।
'हर दिन वीडियो कॉल पर होती है बात'
परिधि बताती हैं, 'मैं फैमिली को बहुत मिस कर रही हूं। लेकिन मुंबई लौटना उनके लिए अभी सेफ नहीं है। इंदौर में मुंबई के मुकाबले कोरोना के मामले कम हैं। हम रोज वीडियो कॉल पर बात करते हैं। फिलहाल, मैं मुंबई में सबकुछ खुद से ही मैनेज कर रही हूं।'
'दूसरे लोगों ने भी किया था मना'
परिधी कहती हैं, 'मेरी मां बहुत परेशान थीं। वह नहीं चाहती थीं कि मैं मुंबई लौटूं और काम शुरू करूं। परिवार के दूसरे सदस्यों ने भी यही सुझाव दिया था कि मुझे कुछ महीने और इंतजार करना चाहिए। मैं भी ऐसा सोचने लगी थी, लेकिन जब मैंने सेट पर सारी व्यवस्था देखी, मुझे सेफ्टी का एहसास हुआ।'
परिधि ने पूजा बनर्जी को किया है रिप्लेस
परिधि इससे पहले 'पटियाला बेब्स' में बबिता सिंह के किरदार में नजर आ चुकी हैं। वह कहती हैं, 'बहुत साल पहले मैंने एक दूसरे प्रॉडक्शन हाउस के साथ मॉक एपिसोड शूट किए थे। उसमें भी मुझे वैष्णो माता जैसा ही किरदार मिला था। मुझे खुशी कि मुझे इस चैलेंजिंग रोल के लिए चुना गया है।' बता दें कि परिधि शर्मा ने इस रोल में पूजा बनर्जी को रिप्लेस किया है। पूजा ने कुछ निजी कारणों से शो से अलग होने का फैसला किया था।