देश

परमबीर सिंह के ‘लेटर बम’ के बाद अमृता फडणवीस भी कूदीं मैदान में 

Spread the love

 मुंबई 
एंटीलिया केस और फिर सचिन वाझे के मामले में महाराष्ट्र पुलिस के पूर्व कमिशनर परमबीर सिंह ने चिट्ठी लिखकर राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस चिट्ठी में महाराष्ट्र की सियासत में ऐसा तूफान ला दिया है। सियासी उठापटक के मैदान में अब पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस भी कूद पड़ी हैं। अमृता ने ट्वीट कर यह संकेत दिया है कि अनिल देशमुख पर परमबीर सिंह की ओर से लगाए गए आरोपों के दूरगामी नतीजे होंगे। वहीं, महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी कांग्रेस के नेता संजय निरुपम ने भी पूरे घटनाक्रम को लेकर एनसीपी चीफ शरद पवार पर सवाल खड़े करते हुए कांग्रेस से अपना रुख साफ करने को कहा है।

बता दें कि मुंबई के पूर्व पुलिस कमिशनर परम बीर सिंह ने शनिवार को दावा किया था कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख चाहते हैं कि पुलिस अधिकारी हर महीने बार और होटलों से कम से कम 100 करोड़ रुपये की वसूली करें। हालांकि, देखमुख ने इस आरोप को खारिज कर दिया है। अमृता ने ट्वीट किया, 'जिस तरह से चीजें शुरू हुई हैं, यह दूर तक जाएंगी। राजा को बचाने के लिए आखिर कितनों को बलि देनी होगी।'

संजय निरुपम बोले- रुख साफ करे कांग्रेस
पूरे मामले को लेकर महाराष्ट्र के पूर्व सांसद संजय निरुपम ने कहा है कि कांग्रेस को मुंबई पुलिस के पूर्व आयुक्त परमबीर सिंह के दावे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए।  निरुपम ने ट्वीट किया, 'परमबीर सिंह जो कह रहे हैं, अगर उसमें सच्चाई है तो माननीय शरद पवार जी से सवाल पूछा जाना चाहिए क्योंकि वर्तमान महाराष्ट्र सरकार को उन्हीं ने बनाया है। क्या कथित तीसरा मोर्चा अंततः यही सब करेगा? कांग्रेस को इस मुद्दे पर रुख स्पष्ट करना चाहिए।' बता दें कि निरुपम पहले शिवसेना में थे और वह 2005 में कांग्रेस में शामिल हो गए थे।

देवेंद्र फडणवीस ने की देशमुख को हटाने की मांग
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि गृह मंत्री अनिल देशमुख को इस्तीफा दे देना चाहिए। फडणवीस ने मामले की निष्पक्ष जांच कराए जाने की भी मांग की है। 

राज ठाकरे ने भी मांगा देशमुख का इस्तीफा
मनसे नेता राज ठाकरे ने भी कहा है कि परमबीर सिंह के आरोपों से महाराष्ट्र की छवि को नुकसान पहुंच रहा है इसलिए अनिल देशमुख को तत्काल इस्तीफा दे देना चाहिए और मामले की गहन जांच होनी चाहिए।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close