पन्ना में 15, देवास-मंडला में 19 तक बढ़ा लॉकडाउन, दफ्तरों में वैक्सीनेशन
भोपाल
राज्य सरकार ने तीन और जिलों मंडला, देवास और पन्ना में लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने की मंजूरी दे दी है। पन्ना में अब 15 अप्रेल और देवास व मंडला में 19 अप्रेल तक लाकडाउन कंटीन्यू रहेगा। पन्ना और मंडला में सभी नगरीय क्षेत्र इसके दायरे में आएंगे जबकि देवास में सिर्फ देवास शहर बंद रखा जाएगा। उधर मुख्यमंत्री चौहान ने आज कोविड 19 नियंत्रण के संबंध में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये चर्चा की। सीएम चौहान ने राज्यपाल को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के हालातों की जानकारी देते हुए इसकी रोकथाम और उपचार के लिए सरकार की ओर से किए गए उपायों और प्रबंधों की जानकारी दी। वे इसके बाद कलेक्टरों और उच्च अधिकारियों के साथ कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिए गए निर्देशों पर अमल की समीक्षा भी करेंगे।
शनिवार को जिला क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी के साथ हुई बैठक में सीएम शिवराज ने इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, बड़वानी, राजगढ़, बालाघाट, विदिशा, नरसिंहपुर, सिवनी शाजापुर, इंदौर जिले के राऊ और महू में लॉकडाउन अवधि बढ़ाने की मंजूरी दी थी। इसमें बड़वानी, राजगढ़ और विदिशा में 19 अप्रेल तक और बालाघाट, सिवनी, नरसिंहपुर के शहरी व ग्रामीण इलाकों में 22 अप्रेल तक लॉकडाउन बढ़ा है। बाकी जिलों में शहरी इलाकों में इसकी सख्ती रहेगी।
मध्यप्रदेश में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य के पन्ना, देवास और मंडला में भी लॉकडाउन की अवधि बढ़ा दी गई है। दूसरी ओर बेलगाम संक्रमण को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने टीकाकरण अभियान और तेज करने का फैसला किया है। केंद्र सरकार ने रोजाना 50 लाख लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए आज से चार दिन तक टीका उत्सव मनाया जाएगा। आज से देश भर में सरकारी और निजी कार्यालयों में टीकाकरण शुरू किया गया है।
आज से सरकारी और निजी दफ्तरों में कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी। इसके तहत टीके के लिए पात्र सभी कर्मचारियों को वैक्सीन दी जाएगी। गाइड लाइन के मुताबिक जहां 100 लोग इसे लेने के लिए तैयार होंगे वहां वैक्सीनेशन शुरू किया जाएगा। दफ्तरों में ठीक से वैक्सीनेशन कराने की जिम्मेदारी नोडल आॅफिसर पर है। जो कर्मचारी पहले टीका लगवा चुके हैं, उन्हें दूसरे डोज के लिए अपने सेंटर पर ही जाना होगा।
कोरोना के खिलाफ जंग को तेज करने के लिए आज से देशभर में टीका उत्सव शुरू हो गया है। पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस उत्सव की पहल की थी। इसका लक्ष्य है ज्यादा से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगवाना। देश में 11 अप्रैल से 14 अप्रैल तक टीका उत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, कभी-कभी इससे माहौल बदलने में मदद मिलती है। हमें विशेष अभियान के माध्यम से अधिक से अधिक योग्य लाभार्थियों का टीकाकरण करना चाहिए।
केंद्र सरकार ने आज से प्रतिदिन 50 लाख टीके लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है जो कि शुक्रवार को हुए 37.7 लाख टीकों की तुलना में एक बड़ी छलांग है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अगले 20 दिनों में 10 करोड़ टीके लगाने के लक्ष्य के संकेत दिए हैं जबकि पिछले 85 दिनों में 10 करोड़ टीके लगाए गए। मोदी ने अपने शीर्ष अधिकारियों को बता दिया है कि देश में घरेलू उत्पादन क्षमता को देखते हुए यह लक्ष्य पूरा किया जा सकता है। केंद्रीय कार्मिक विभाग ने मंत्रालयों को निर्देश जारी करके कहा है कि 30 लाख सरकारी कर्मचारियों तथा बैंकों व सार्वजनिक उपक्रमों में काम करने वाले कर्मचारियों को टीका लगवाने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।