पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मान कर वैक्सीन दे केंद्र: CM केजरीवाल
नई दिल्ली
केजरीवाल सरकार ने पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर मानकर उन्हें भी जल्द से जल्द वैक्सीन दिए जाने की मांग की है। पत्रकारों को राहत देने के लिए सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक चिट्ठी पीएम मोदी को लिखी है। इससे पहले बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा था कि कोरोना टीकाकरण के मामले में पत्रकारों को उम्र सीमा के बंधन से छूट मिलनी चाहिए। उन्हें हर जगह आना-जाना पड़ता है। वे फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं। अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को इस बारे में ट्वीट करते हुए बताया- बेहद खतरनाक परिस्थिति में पत्रकार रिपोर्टिंग कर रहे हैं। उन्हें फ्रंटलाइन वर्कर्स मानकर प्राथमिकता के आधार पर उनकी वैक्सीनेशन होनी चाहिए। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस संबंध में वे जल्द ही केंद्र को पत्र लिख कर आग्रह करेंगे कि पत्रकारों को जल्द से जल्द कोरोना की वैक्सीन लगाई जाए।
राजधानी दिल्ली भयानक तरीके से कोरोना वायरस की चपेट में है। राजधानी में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 13,468 नए मामले सामने आए और 81 लोगों की मौत हो गई। यह दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा नए मरीजों का आंकड़ा है। दिल्ली में 11 अप्रैल को 10 हजार 774 केस 12 अप्रैल को 11 हजार 491 केस जबकि 13 अप्रैल को 13 हजार 468 केस आए हैं। दिल्ली में इससे पहले कभी 10 हजार केस एक दिन में नहीं आए, लेकिन इस बार ना सिर्फ ये लगातार 3 दिन से आ रहे हैं, बल्कि हर दिन बढ़ भी रहे हैं।