देश
पति ने चलती ट्रेन से पत्नी को मारा धक्का
मुंबई
मुंबई में एक 26 साल की महिला की हत्या उसके पति द्वारा ही कर दी गई. महिला के पति पर आरोप है कि उसने मुंबई की चलती ट्रेन से महिला को तब धक्का मार दिया जब वो दरवाजे पर खड़ी थी. मुंबई पुलिस ने बताया कि ये घटना सोमवार की दोपहर की है. महिला के पति ने चेम्बुर और गोवंडी रेलवे स्टेशन के बीच महिला को धक्का मार दिया, जिससे उसकी दर्दनाक मौत हो गई. फिलहाल महिला के पति को गिरफ्तार कर लिया गया है.
रेलवे पुलिस के अधिकारीयों ने बताया कि ''31 साल का आरोपी पति और पीड़ित महिला दोनों ही मजदूर हैं और दोनों मानखुर्द क्षेत्र में रहते हैं. दो महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी. सोमवार के दिन वे दोनों मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर कर रहे थे, दोनों के साथ महिला की 7 साल की बच्ची भी थी जो उसके पिछले पति से हुई थी.