टीवीमनोरंजन

‘पछतावा है उसे पढ़ा नहीं पाई, गंदे इलाके में रहते थे, पैसे भी नहीं थे’: जया सावंत

Spread the love

जया सावंत की खुशी का उस वक्त ठिकाना नहीं था जब वह वीडियो कॉल के जरिए बिग बॉस में बेटी राखी से जुड़ीं। वह राखी की तारीफ करते नहीं थक रहीं और बताया कि कैसे राखी और उनके दामाद ने उनकी देखभाल की है। हमारे सहयोगी टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत में राखी की मां ने बताया कि उनकी बेटी कैसे अपने दम पर पूरे घर का ख्याल रख रही है और किस तरह की तकलीफें झेलते हुए आगे बढ़ रही है। बता दें कि राखी की मां खुद भी बिग बॉस का हिस्सा रही हैं। वह शो के तीसरे सीजन में बतौर कंटेस्टेंट नजर आई थीं।

जया सावंत को आज भी इस बात का मलाल है कि वह अपनी बेटी को पढ़ा-लिखा नहीं पाईं। वह बोलीं, 'मुझे बहुत पछतावा है कि मैं उसे पढ़ा नहीं पाई क्योंकि हम बहुत ही मजबूर थे। हम बहुत ही गंदे इलाके में रहते थे और हमारे पास इतने पैसे नहीं थे कि अपने सारे बच्चों को पढ़ा पाते। हमारी परेशानियों के बारे में मैं आपको ज्यादा नहीं बता सकती।'

राखी की मां ने आगे कहा कि राखी ने हमेशा ही अपने परिवार का ध्यान रखा और आज भी वह अपने भाई समेत उसके बच्चों को भी पाल रही है। उन्होंने बताया, 'राखी हमेशा से ही बहुत ही परवाह करने वाली बच्ची रही है। उसने मेरे साथ-साथ पूरे परिवार की देखभाल की। वह मेरे बेटे के बच्चों की स्कूल फीस भी भरती है। बल्कि उसने दोनों बच्चों की अगले 10 सालों तक की फीस अडवांस में भर दी है। राखी ने मेरी सबसे बड़ी बेटी की शादी करवाई। बेटे ने कोर्ट मैरिज की पर राखी ने उसके लिए रिसेप्शन तक रखा। वह अपनी भाभी के लिए जूलरी बनवाकर लाई। उसने अपना खुद का फ्लैट भी मुझे रहने के लिए दे दिया। वह हम सबके लिए बहुत करती है।'

जया सावंत फिलहाल अस्पताल में हैं और उनकी सर्जरी होनी है। उनके पेट में कैंसर है। जया सावंत ने बताया कि उनके दामाद यानी राखी के पति रितेश ही उनके इलाज का खर्च उठा रहे हैं। वह बोलीं, 'रितेश मेरा ख्याल रख रहा है और मेरे सारे मेडिकल बिल भी भर रहा है। वह हमारे लिए हमेशा खड़ा है। वह इंडिया आने की बहुत कोशिश कर रहा है। मैंने भी उससे कहा है कि वह सबके सामने आए और अपनी पहचान बताए। उसने मुझे आश्वासन दिया है कि वह लोगों के सामने आएगा और राखी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करेगा। वह एक बहुत ही अच्छा इंसान है और मैं चाहती हूं कि रितेश और राखी एक साथ खुश रहें। मैं चाहती हूं कि राखी काम करती रहे और रितेश भी ऐसा ही चाहता है।'

राखी की मां ने आगे बताया कि राखी को बचपन से ही डांस करने का बहुत शौक था और लाख पीटे जाने के बावजूद उसके कदम नहीं रुके। वह टेप पर म्यूजिक लगा लेती और खूब नाचती। वह बोलीं, 'राखी को डांस करने के लिए पीटा जाता था। पर वह फिर भी नहीं रुकी। मुझे यह नहीं पता चल पाता था क्योंकि तब में किचन में बिजी रहती थी। हमारे एरिया में जब भी कोई प्रोग्राम होता तो राखी स्टेज पर चढ़कर नाचने लगती। सभी लोग उसकी तारीफ करते, तालियां बजाते। पर राखी के पापा उसके नाचने के खिलाफ थे और इसलिए अकसर उसे मारते भी थे। लेकिन जब राखी पॉप्युलर हुई और नाम कमाया, तो उन्हें उस पर बहुत गर्व हुआ।'

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close