होली करीब है और अभी से इसका रंग सब पर चढ़ने लगा है। नेहा कक्कड़ ने प्री होली की मस्ती वाला एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में नेहा अपनी फैमिली के साथ पूल में मस्ती करती दिख रही हैं और सभी उनके गाने 'तेरा सूट' पर स्विमिंग पूल में डांस करते दिख रहे हैं।
'इंडियन आइडल' की जज नेहा कक्कड़ ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है। इस वीडियो में नेहा कक्कड़ के साथ उनके हसबैंड रोहनप्रीत सिंह और भाई टोनी कक्कड़ भी नजर आ रहे हैं। पूल में कई अन्य फैमिली मेंबर्स भी हैं और सभी साथ मिलकर 'तेरा सूट' गाने पर अपनी आवाज मिला रहे हैं और स्विमिंग पूल में ही डांस करने की ही कोशिश भी कर रहे हैं।
इसे पोस्ट करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा है, 'मारूं पिचकारी होके लेफ्ट, होके राइट। घरवालों के साथ घर में प्री होली फन।' बता दें कि शादी के बाद नेहा कक्कड़ की यह पहली होली होगी। नेहा क्ककड़ औऱ रोहनप्रीत ने पिछले साल अक्टूबर में शादी रचाई थी। इस शादी की ढेरों तस्वीरें और झलकियां नेहा ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स से भी शेयर की थी।
नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर सुपर ऐक्टिव रहती हैं। हाल ही में नेहा कक्कड़ का नया गाना 'मरजानिया' रिलीज़ हुआ, जिसमें 'बिग बॉस 14' की विनर रुबीना दिलैक और अभिनव शुक्ला नजर आए हैं।