बॉलीवुडमनोरंजन

नेताओं के बाद मैं लगवाऊंगी कोरोना वैक्सीन: ऋचा चड्ढा

Spread the love

बॉलीवुड की ‘गैंग्स आॅफ वासेपुर’, ‘मसान’, ‘फुकरे’, ‘ओए लकी, लकी ओए’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग साबित करने वाली बिंदास एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा सुर्खियों में हैं. ऋचा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ रिलीज होने वाली है. फिल्म में ऋचा ने उत्तरप्रदेश की महिला चीफ मिनिस्टर का किरदार निभाया है. फिल्म को लेकर ऋचा ने प्रभात खबर से एक्सक्लूसिव बातचीत की. इसमें ऋचा ने फिल्म और अपनी लाइफ से जुड़े एक्सपीरिएंस शेयर किए. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर ऋचा का कहना है कि ह्यपहले नेताओं को वैक्सीन लगे फिर वो लगवाएंगी. ऋचा चड्ढा की फिल्म ‘मैडम चीफ मिनिस्टर’ का ट्रेलर हाल ही में रिलीज हुआ है। इसके बाद से ही ऋचा का लुक काफी चर्चा में है। फिल्म में उनके लिए एक अलग तरह का लुक डिजाइन किया गया था। मशरूम कट वाले इस लुक को फाइनल करने से पहले डायरेक्टर सुभाष कपूर ने ऋचा पर करीब 20 अलग- अलग लुक ट्राई किए। वे ऋचा के बाल कटवाना चाहते थे लेकिन फिल्म फाइनल होने के एक हफ्ते बाद ही ऋचा – अली की शादी की डेट पक्की हो गई। इसके बाद ऋचा को लगा कि अगर वे अपने बाल काट देती हैं तो शादी के दौरान वे मशरूम कट में नजर आएंगी। या फिर जैसा हेयर स्टाइल सलमान खान का फिल्म राधे में था, कुछ उस तरह वे दिखाई देंगी। अपनी शादी में वे इस तरह तो नजर नहीं आना चाहती थीं बाद डायरेक्टर ने ऋचा को विग पहनने का आइडिया दिया। इस तरह उनका लुक फाइनल किया गया। हालांकि यह कहानी तब की है जब अप्रैल 2020 में ऋचा-अली की शादी होनी थी। कोरोना वायरस के कारण मार्च 2020 से देशभर में लॉकडाउन लग गया था। ऐसे में न तो उनकी शादी हुई और न ही फिल्म मैडम चीफ मिनिस्टर की रिलीज। साल बीत गया है और लॉकडाउन खत्म होने के बाद जिंदगी पटरी पर लौट रही है। ऋचा की यह फिल्म भी 22 जनवरी को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी है जो दलित समाज से है और संघर्षों के बाद मुख्यमंत्री बनती है। मैडम चीफ मिनिस्टर एक ऐसी लड़की है जो ना किसी के सामने झुकती है और ना ही किसी दूसरे को दबाने में विश्वास रखती है। लेकिन अपने काम के बलबूते वो सत्ता के सबसे ऊंचे शिखर तक पहुंच जाती है। फिल्म में ऋचा चड्ढा के अलावा मानव कौल और सौरभ शुक्ला हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close