देश
निठारी कांड सुरेंद्र कोली 12वें केस में भी मौत की सजा
गाजियाबाद
साल 2006 में जब नोएडा के निठारी गांव की कोठी नंबर डी-5 से नरकंकाल मिलने शुरू हुए तो लोगों के होश उड़ गए। मामले की जांच कर रही सीबीआई टीम को जांच पड़ताल के दौरान मानव अंगों से भरे कई थैले मिले थे। 319 दिनों तक सुनवाई के बाद गाजियाबाद की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने युवती से दुष्कर्म और हत्या के 12वें मामले में दोषी करार दिए गए नौकर
सुरेंद्र कोली को शनिवार को फांसी की सजा सुना दी।
दोषी पर 1 लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। सजा के ऐलान के बाद सुरेंद्र कोली को वापस जेल ले जाया जा रहा था। इस बीच उसने कहा, 'मेरे नसीब में तो फांसी ही है।' निठारी मामले में कुल 17 मामले दर्ज किए गए थे। इनमें से 12 मामलों में फैसला सुनाया गया। इन सभी में सुरेंद्र कोली को फांसी की सजा दी गई है।