निजी स्कूल संचालकों ने खोला मोर्चा,बगैर परीक्षा फीस अगली कक्षा में प्रवेश नहीं
रायपुर
कोरोना संक्रमण के चलते पूरा एजुकेशन सिस्टम गड़बड़ा गया चाहे वह पढ़ाई व परीक्षा के मामले में हो या स्कूल संचालन के संबंध में हो। अब नया पेंच खड़ा हो गया है। सरकार के जनरल प्रमोशन के फैसले पर निजी स्कूलों ने कड़ा रूख अपनाया है। यह हा है कि परीक्षा फीस के बिना विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यही नहीं, निजी-स्कूल कॉलेज प्रबंधन प्रापर्टी टैक्स भी नहीं पटाएगा। इसलिए कि उन्हे फीस न लेने की हिदायत के चलते आर्थिक संकट उतपन्न हो गया है।
कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने इस बार दसवीं और बारहवीं को छोडक? बाकी में जनरल प्रमोशन देने का फैसला लिया है। इस पर निजी स्कूल संचालकों ने कड़ा ऐतराज किया है। स्कूल संचालकों की कार्यकारिणी की बुधवार को बैठक हुई। बैठक में यह कहा गया कि परीक्षा फीस नहीं देने पर विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
यह भी फैसला लिया गया कि बिना टीसी और माइग्रेशन के स्कूलों में एडमिशन नहीं दिया जाएगा। निजी स्कूल प्रबंधकों ने यह भी कहा है कि निजी स्कूल, कॉलेज प्रबंधन प्रापर्टी टैक्स नहीं पटाएगा। निजी स्कूल संचालक प्रबंध कार्यकारिणी के सदस्य राजीव गुप्ता ने बताया कि हाईकोर्ट में उनकी याचिका लंबित है।