ग्वालियरमध्य प्रदेश

निजी स्कूलों में फळए के आवेदन की अंतिम तिथि अब 9 जुलाई

Spread the love

ग्वालियर
शिक्षा का अधिकार कानून के तहत, सत्र 2021-22 में निजी स्कूलों की प्रथम कक्षा में नि:शुल्क प्रवेश के लिए आॅनलाइन आवेदन अब 9 जुलाई 2021 तक किए जा सकेंगे। पूर्व में यह तिथि 30 जून निर्धारित थी। संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र धनराजू एस ने बताया कि छात्र-हित को ध्यान में रखते हुए सत्र 2021-22 के नि:शुल्क प्रवेश की गतिविधियों के लिए संशोधित समय-सारणी जारी की गयी है।

आर.टी.ई पोर्टल  www.educationportal.mp.gov.in/Rte Portal पर आॅनलाइन आवेदन पत्र का प्रारूप उपलब्ध है। इस संबंध में संशाधित समय सारिणी जारी करते हुए सभी जिला कलेक्टर्स एवं अन्य अधिकारियों को विस्तृत निर्देश दिये हैं।

गतिविधियां और समय-सीमा

  • पोर्टल पर आॅनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार के लिए विकल्प 9 जुलाई  तक
  • आॅनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से पावती डाउनलोड कर तथा मूल दस्तावेजों से सत्यापन केन्द्रों मे सत्यापनकर्ता अधिकारियों से सत्यापन कराना 10 जुलाई 2021 तक।
  • रेण्ड़म पद्वति से आॅनलाईन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन और चयनित आवेदको को एसएमएस द्वारा सूचना 16 जुलाई 2021 तक।
  • जिस बच्चे को आॅनलाइन लॉटरी के माध्यम से स्कूल आवंटन हुआ है, उसके द्वारा पोर्टल से आवंटन पत्र डाउनलोड कर आवंटित स्कूल में प्रवेश हेतु उपस्थित होकर प्रवेश प्राप्त करना 16 से 26 जुलाई 2021 तक।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close