राजनीतिक

नामांकन के आखिरी दिन बढ़ाया दमोह का सियासी पारा, बीजेपी-कांग्रेस कैंडिडेट के समर्थन में सभाओं-मुलाकातों का दौर

Spread the love

भोपाल
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा प्रत्याशी राहुल सिंह लोधी के समर्थन में चुनाव प्रचार और चुनावी सभाएं करने पहुंचे हैं। उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिले के अंतिम दिन सीएम चौहान ने दमोह में पूर्व मंत्री जयंत मलैया समेत भाजपा के कई स्थानीय नेताओं के घर जाकर लोधी के समर्थन में चुनाव प्रचार के लिए पूरी ताकत से जुटने को कहा है। पन्ना से लौटने के बाद सीएम चौहान आज दमोह पहुंचे। वहां उन्होंने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर पार्टी के प्रत्याशी का नामांकन जमा कराया।

इसके बाद सीएम शिवराज तहसील ग्राउंड दमोह में आमसभा को संबोधित करने पहुंचे। यहां उन्होंने कांग्रेस पर हमले करते हुए 15 माह में कांग्रेस के कुशासन का जवाब देने के लिए जनता का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विकास की राह पर भाजपा चलती है और दलगत भेदभाव नहीं करती है। शिवराज इसके बाद दमोह में ही खेमचंद्र बजाज, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष पंडित बिहारी लाल गौतम, पूर्व मंत्री जयंत मलैया के घर पहुंचे और उनसे पार्टी की रणनीति पर चर्चा की। मलैया समेत सभी नेताओं से शिवराज ने पूरी ताकत से भाजपा की विजय पताका फहराने के लिए कहा। इसके बाद वे सतीश नायक के निवास पर भोजन करने गए। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं से भी संवाद किया। गौरतलब है कि राहुल सिंह इसके पहले भी एक नामांकन दाखिल कर चुके हैं।

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी आज सीएम शिवराज के साथ दमोह पहुंचे हैं। दोनों ही नेता साथ-साथ दमोह के वरिष्ठ नेताओं से मिलने जाएंगे। साथ ही चुनावी सभा में शामिल होंगे। प्रदेश अध्यक्ष शर्मा के निर्देश पर मंत्री गोपाल भार्गव और भूपेंद्र सिंह पहले से ही दमोह में चुनावी जमावट में जुटे हैं। इनके प्रयासों के चलते ही पूर्व मंत्री जयंत मलैया ने पार्टी के खिलाफ बगावत नहीं करने का फैसला किया है। गुना सांसद केपी सिंह यादव भी आज चुनावी कार्यक्रम के चलते दमोह पहुंचे हैं।

दमोह उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का आज अंतिम दिन है। इसके बाद यहां चुनाव में उतरने वाले दलों और कांग्रेस भाजपा के वोट बैंक प्रभावित करने वाले नेताओं की स्थिति साफ हो जाएगी। एक अप्रेल तक नाम वापसी की प्रक्रिया होनी है। इस दौरान दोनों ही दल अपने वोट बैंक प्रभावित करने वाले नेताओं को समर्थन में नामांकन वापस लेने के लिए मनुहार करेंगे।

कांग्रेस ने दमोह से पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अजय टंडन को उपचुनाव में प्रत्याशी बनाया है। टंडन ने 25 मार्च को परचा भरा है। इस दिन पूर्व मुख्यमंत्री व पीसीसी चीफ कमलनाथ दमोह पहुंचे थे और वहां उन्होंने चुनावी सभा को संबोधित कर पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक भी ली थी। दमोह इलेक्शन के लिए अब 19 दिन बचेंगे। इसलिए जल्द ही कमलनाथ दमोह में फिर चुनावी सभा के कार्यक्रम तय करने वाले हैं।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close