छत्तीसगढ़
नागालैंड – मणिपुर से लौटने पर लेखा का जोरदार स्वागत
राजनांदगांव
कहते है कि प्रतिभाएं कभी किसी अभाव परिस्थिति और हालातो की मौहताज नहीं होती बचपन में पिता का साया सर से उठ जाने के बावजूद लेखा ने कभी हार नही मानी और निरंतर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रही नतीजा थांग- ता के राष्ट्रीय खेलों की प्रतिस्पर्धा में नागालैंड मणिपुर मैं 19 राज्यों के खिलाडि?ों के बीच हुए प्रदर्शन में बेहतर प्रदर्शन करते हुए राजनांदगांव जिला ही नहीं अपितु पूरे छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर लेखा सोनी पिता स्व एमंथ सोनी शहर के शंकरपुर वार्ड नंबर 7 में निवासरत है ने ब्राउन मेडल हासिल कर राजनांदगांव लौटी जहा उस बालिका का जोरदार स्वागत राजनांदगांव रेलवे स्टेशन पर किया गया खेल में प्रोत्साहन देने हमेशा उनके बड़े पापा राजेंद्र बबलू सोनी(भाई राजा) की भूमिका अग्रणी रहती है।