छत्तीसगढ़
नागालैंड के राज्यपाल व मुख्यमंत्री से मिले प्रदीप जैन
रायपुर। दैनिक विश्व परिवार के संपादक व प्रेस काउंसिल आफ इंडिया के सदस्य प्रदीप जैन ने शासकीय दौरे पर नागालैण्ड की राजधानी कोहिमा में मुख्यमंत्री नाइफीरिओ एवं राज्यपाल आर एन रवी से मुलाकात करते हुए प्रेस संरक्षण गाइड लाइन पर विस्तृत चर्चा की। देश धर्म समाज के विकास में पत्रकारिता का विशेष महत्व होता है इन सभी गंभीर विषयों पर भी चर्चा हुई। श्री जैन ने उन्हे आचार्य श्री विशुद्ध सागर जी महाराज की चिंता रहस्य एवं विश्व परिवार की हिंसा एवं शाकाहार पुस्तक भेंट की।