देश

नांदेड़ में आज से 11 दिन के लिए लॉकडाउन

Spread the love

मुंबई
देश के कई शहरों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिए कई शहरों में लॉकडाउन या नाइट कर्फ्यू लगाए जा रहे हैं. आज इस कड़ी में बीड के बाद महाराष्ट्र का नांदेड़ जिला भी शामिल हो गया है. नांदेड़ में आज यानी 25 मार्च से 4 अप्रैल तक सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया है.

कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य है महाराष्ट्र. महाराष्ट्र के कई शहरों में कोरोना को लेकर फिर से पाबंदी लगाई जा रही है. नांदेड़ के डिस्ट्रिक्ट कलेक्टर (DC) डॉक्टर विपिन इटनकर ने आज बुधवार को आदेश जारी करते हुए जिले में 11 दिनों के लॉकडाउन का ऐलान किया.

जिला प्रशासन की ओर से सख्त लॉकडाउन का ऐलान किया गया है. यह लॉकडाउन कल गुरुवार से लगेगा और अगले 11 दिनों तक जारी रहेगा. इस दौरान होली भी पड़ रही है जिससे इस त्योहार पर भी खासा असर पड़ेगा. नांदेड़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1,330 हो गई है. आज 10 कोरोना मरीजों की मौत हुई.

नांदेड़ से पहले आज ही महाराष्ट्र के एक और जिले बीड में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बीड में 26 मार्च से 4 अप्रैल तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया.

महाराष्ट्र के शीर्ष 10 में 9 जिले

इस बीच नासिक में लगे लॉकडाउन को लेकर नए गाइडलाइंस जारी किए गए हैं. 31 मार्च तक हर शनिवार और रविवार अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर सभी दुकानें और चीजें बंद रहेंगी. सोमवार से शुक्रवार तक सभी दुकानें सुबह 7 से शाम 7 तक और, अति आवश्यक चीजों से जुड़ी सेवाएं सुबह 7 से 9 बजे तक जारी रहेगी.

इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से कहा गया कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामले 10 जिलों (पुणे, नागपुर, मुंबई, ठाणे, नासिक,औरंगाबाद, बेंगलुरु अर्बन, नांदेड, जलगांव, अकोला) में केंद्रित हैं. इस 10 जिलों में से 9 जिले महाराष्ट्र और 1 जिला कर्नाटक से है.

केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बताया कि फिलहाल भारत में 368457 सक्रिय मामले हैं. महाराष्ट्र में 28,699, पंजाब में 2,254 और गुजरात में 1,790 सक्रिय मामले हैं.

 

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close