इंदौरमध्य प्रदेश

नर्मदा नदी में नाव डूबी, नाव में सवार थे 15 से अधिक,10 को बचाया

Spread the love

बड़वाह

नर्मदा नदी  में शुक्रवार दोपहर बड़ा हादसा हो गया| नदी में नाव पलटने (Boat Overturned) से कई लोग डूब गए| घटना की जानकारी मिलते ही मोरटक्का पुलिस और बड़वाह पुलिस गोताखोरों को लेकर मौके पर पहुंच गई और रेस्क्यू शुरू हुआ | रेस्क्यू के दौरान नाव पलटने से नदी में डूबे 9 लोगो को सुरक्षित निकाल कर अस्पताल भिजवाया गया है। वहीं कुछ अन्य लोगों की लापता होने की सूचना जिनकी तलाश की जा रही है| नाव में एक दर्जन से अधिक लोग सवार होने की बात सामने आई है|
घायलों को पहुंचाया अस्पताल

बताया जा रहा है कि दोपहर 3.30 बजे तक नाव में सवार दस लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। जो लोग घायल और बेहोशी की हालत में हैं उन्हें आकस्मिक चिकित्सा केंद्र पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर को नर्मदा नदी में चुनरी ओढाने आये श्रद्धालुओं से भरी नाव पलट गई| बताया जा रहा है नाव में भार अधिक होने के कारण पुल से टकरा गई और पलट गई| घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की मौजूदगी में गौताखोरों ने नदी में रेस्क्यू शुरू किया| एसडीएम सहित पुलिस के आलाधिकारी भी मौके पर मौजूद हैं। स्थानीय गौताखोरों के साथ स्थानीय केवट की भी मदद ली जा रही है|

प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और बचाव दल भी पहुंच गया है। हालांकि गोताखोरों ने पहले ही कई लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था। 24 नावों में गोताखोर लापता लोगों को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close