भोपालमध्य प्रदेश

नरसिंहपुर जिले में 95 प्रतिशत दिव्यांगों के यूडीआईडी कार्ड पूर्ण

Spread the love

भोपाल

आयुक्त, नि:शक्तजन कल्याण  संदीप रजक ने नरसिंहपुर जिले में दिव्यांगजनों के 95 प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनने की सराहना की। उन्होंने शेष 5 प्रतिशत कार्ड एक माह के भीतर पूर्ण करने के निर्देश दिये।  रजक ने नरसिंहपुर जिले में सामाजिक न्याय एवं नि:शक्तजन कल्याण विभाग की योजनाओं और गतिविधियों की समीक्षा की।

बैठक में बताया गया कि स्पर्श पोर्टल पर जिले में चिन्हित नि:शक्तजनों की संख्या 12 हजार 833 है। इनमें से 12 हजार 297 नि:शक्तजनों का सत्यापन हो चुका है।  रजक ने शेष 536 नि:शक्तजनों के सत्यापन के लिये शिविर आयोजित कर सत्यापन कार्य शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिये।

 रजक ने कहा कि दिव्यांगजनों को हर संभव सहायता दी जाये। उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को बसों और बस-स्टैण्ड पर दिव्यांगों के लिये आरक्षण और सुविधा सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि बस-स्टैण्ड पर रैम्प और शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएँ अनिवार्य रूप से हों।

आयुक्त  रजक ने नरसिंहपुर जिले में नशामुक्ति अभियान के तहत किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि अभियान में स्व-सहायता समूहों को भी शामिल करें। बैठक में पाठ्य-पुस्तकों में दिव्यांगता से संबंधित अध्याय शामिल करने का प्रस्ताव शासन को भेजने पर भी सहमति बनी।  रजक ने शासकीय भवन निर्माण, पंचायत भवन और राशन दुकानों में दिव्यांगजनों की सुविधा का ध्यान रखते हुए रैम्प का निर्माण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

बैठक में बताया गया कि जिले में नि:शक्तजन छात्रवृत्ति योजना के साथ नि:शक्तजन विवाह प्रोत्साहन योजना के 18, नि:शक्तजन शिक्षा प्रोत्साहन योजना लैपटाप का एक, स्कूटी प्रदाय के 25 और मोट्रेट ट्रायसिकिल के 11 हितग्राही सहित 12 हजार 439 हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है।  रजक ने बैठक के पूर्व शासकीय नेहरू उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नरसिंहपुर और शासकीय हाई स्कूल तलापार का निरीक्षण भी किया।

Tags
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close