नया वित्तीय वर्ष शुरू होते ही विभागों का बजट रिलीज
भोपाल
वित्त विभाग ने सभी सरकारी महकमों के लिए वित्तीय वर्ष 2021-22 का बजट आवंटित कर दिया है। कोषालय से आहरण के लिए जो व्यवस्था तय की गई है उसमें मुक्त श्रेणी के खर्चो के लिए सौ प्रतिशत, राजस्व व्यय के लिए अस्सी फीसदी और पूंजीगत व्यय के लिए 90 फीसदी बजट जारी किया गया है।
वित्त्त विभाग ने प्रदेश के सभी सरकारी महकमों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव और सभी बजट नियंत्रण अधिकारियों को त्रैमासिक कार्य योजना के तहत बजट आवंटन जारी कर दिया है। 2 लाख 41 हजार करोड़ के बजट के खर्च के लिए नियम तय कर दिए है। वित्तीय वर्ष 2021-22 में मुक्त श्रेणी के खर्चों के लिए बजट शीर्ष में प्रावधानित बजट का 100 प्रतिशत आवंटन जारी किया गया है। मुक्त श्रेणी के अलावा राजस्व व्यय के बजट शीर्घ में प्रावधानित बजट का अस्सी फीसदी आवंटन जारी किया गया है। विशेष व्यय सीमा में उल्लेखित विभागों के पूंजीगत व्ययों के लिए प्रावधानित बजट का 90 प्रतिशत सीमा तक बजट विमुक्त किया गया है।
जिन विभागों का उल्लेख विशेष व्यय सीमा में नहीं है उनके पूंजीगत व्ययों में प्रावधानित बजट का सौ प्रतिशत विमुक्त किया गया है।अन्य खर्चो के लिए वित्त विभाग से अनुमति लेकर ही खर्च के लिए राशि निकाली जा सकेगी। इसके अलावा बजट की आवश्यकता होने पर विभागों को वित्त विभाग को प्रस्ताव भेजना होगा। सभी विभाग प्रत्येक तिमाही के लिए तय खर्च सीमा के अनुसार राशि खर्च कर सकेंगे।
विशेष व्यय सीमा त्रैमासिक व्यय सीमा के स्थान पर निर्धारित की जाएगी। वर्ष 21-22 के पूंजीगत कार्यो के लिए विशेष व्यय सीमा तय रहेगी। विशेष व्यय सीमा त्रैमासिक व्यय सीमाओं के स्थान पर लागू मानी जाएगी।
मुक्त श्रेणी के ऐसे खर्च जिन्हें वर्तमान में त्रैमासिक और विशेष व्यय सीमा से मुक्त रखा गया है उसमें वेतन, भत्ते, मजदूरी, न्यायालयीन डिक्री, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति, प्राकृतिक आपदा, कर्ज अदायगी आदि अत्यावध्यक खर्चो को मुक्त श्रेणी के व्यय में शामिल किया गया है।ऐसे खर्चो पर त्रैमासिक, विशेष व्यय सीमा लागू नहीं होगी।