धौड़ाई में निःशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन
नारायणपुर
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग संचालनालय आयुष रायपुर के आदेशानुसार शासकीय आयुर्वेद औषधालय धौड़ाई मे बीते दिनों निःशुल्क आयुष स्वास्थ्य एवं जन जागरूकता शिविर सफल आयोजन किया गया। शिविर में जिला आयुर्वेद अधिकारी डाँ.सत्येन्द्र नाग द्वारा 152 रोगीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया एवं औषधियां प्रदान किया गया। साथ ही कोविड-19 एवं मौसमी बिमारियों से बचने हेतु लोगों को जानकारी दी ।
उन्होंने रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने प्रचुर मात्रा पाये जाने वाले औषधियों के बारे में बताया गया। तुलसी, गिलोय, कालीमिर्च, दालचीनी, आदि औषधियों के उपयोग करने की सलाह एवं काढ़ा बनाकर पीने की विधि से लोगों का अवगत कराया। शिविर में डाँ.रविनारायण भुईयां, डाँ.धनेश्वर साहू, डाँ.राधारानी डे, श्रीमती विमला पार्वे ,श्री मंगलू नेताम, बालाराम एवं औषधालय के सभी कर्मचारी और ग्राामीणजन मौजूद थे।