छत्तीसगढ़

द्रूत गति से कोविड टीकाकरण अभियान संचालित के निर्देंश

Spread the love

रायपुर
कलेक्टर  सौरभ कुमार ने रायपुर जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक लेकर उनसे आगामी माह पूरी गति से कोविड-19 टीकाकरण कार्य करने के निर्देंश दिए। उन्होंने कहा जिले में करीब 250 केन्द्रों में 18 आयु वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों का निशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। जिले में पर्याप्त संख्या में वैक्सीन उपलब्ध है। करीब साढ़े पांच लाख नागरिकों का टीकाकरण हो चुका हैं और कोविड की किसी भी संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए जरूरी है कि शतप्रतिशत नागरिक टीकाकरण कराएं।

कलेक्टर ने जहां विवादित और अविवादित नामांतरण, बंटवारा और सीमांकन की राजस्व अधिकारियोंवार समीक्षा की वहीं लंबित राजस्व प्रकरणों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने को कहा। उन्होंने कहा कि नामांतरण का कार्य एक तरह से अभिलेख दुरस्ती का कार्य हैं। इसे अविलंब निराकृत किया जाना जरूरी हैं। उन्होंने कहा ऐसे प्रकरणों के निर्णयों पर अपील भी की जा सकती हैं। कलेक्टर ने रायपुर तहसील में कराए गए सीमांकन कार्य की तारीफ की। उन्होंने जिले में डायवर्सन लगान के प्रकरणों पर भी कार्रवाई करने को कहा।

कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में कोविड-19 टीकाकरण कार्य की लगातार समीक्षा करें और इसके लिए बरसात और खेती किसानी कार्य को दृष्टिगत रखते हुए कृषि विभाग के अमले को छोड़कर स्थानीय अमले जैसे पटवारी, सचिव, कोटवार, मितानिन, शिक्षक आदि सभी का सहयोग और समन्वय लें। उन्होंने इस कार्य में खाद्य निरीक्षकों और राशन दुकान संचालकों का भी सहयोग एवं समन्वय लेने को कहा। उन्होंने मतदाता सूची के अनुसार वैक्सीनेशन प्लान बनाते हुए टीकाकरण कार्य को सुनिश्चित कराने को कहा।

कलेक्टर ने कहा कि कोविड टीका पूरी तरह सुरक्षित हैं। इसके बावजूद टीकाकरण के उपरांत किसी विषम परिस्थिति उत्पन्न होने पर कंट्रोल रूम और एम्बुलेंस को लगातार सतर्क रहने के निर्देंश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी जनपदों में टीकाकरण के लिए विशेष टीम का गठन भी किया गया है, जो जरूरत पड?े पर किसी भी स्थान पर पहुंचकर वैक्सीनेशन का कार्य करायेगी। उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के लिए 100 लोगों की उपलब्धता होने पर कलेक्टर ने वहां विशेष कैम्प लगाकर वैक्सीनेशन कराने को कहा है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close