देश की सबसे बड़ी कंपनी पीएफसी बॉंड जुटायेगी 10,000 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली
पॉवर फाइनेंस कार्पोरेशन लिमिटेड (पीएफसी) दो किस्तों में दस हजार करोड़ रुपये जुटायेगी। यह बिजली क्षेत्र के लिए कर्ज देने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी है। कंपनी के दस्तावेज के मुताबिक पांच हजार करोड़ रुपये की पहली किस्त आवेदन के लिये 15 जनवरी को खुलेगी और 29 जनवरी को बंद होगी। पीएफसी ने इससे पहले खुदरा निवेशकों को कर मुक्त सुविधा वाले अवसंरचना बांड जारी किये थे। यह पहला मौका है जब कंपनी व्यक्तिगत खरीदारों को कर योग्य बॉंड जारी कर रही है। पीएफसी ने कहा कि बॉंड इश्यू से प्राप्त होने वाली राशि को कंपनी आगे कर्ज देने, वित्त पोषण उपलब्ध कराने अथवा मौजूदा रिणग्रस्तता के पुनर्वित के लिये इस्तेमाल करेगी। इसके साथ ही कंपनी की मौजूदा उधारी, उसके ब्याज के भुगतान, समय से पहले किये जाने वाले भुगतान तथा कंपनी के सामान्य कार्यों में भी इसका इस्तेमाल किया जायेगा। बांड से जुटाई जाने वाली कम से कम 75 प्रतिशत राशि आगे कर्ज देने या फिर मौजूदा कर्ज के पुनर्वित के लिये किये जाने की संभावना है।