दूरदर्शन पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ कार्यक्रम में विजय मिश्रा की भागीदारी
रायपुर
रायपुर दूरदर्शन केन्द्र द्वारा प्रसारित साहित्य जगत कार्यक्रम के अन्तर्गत बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ में विजय मिश्रा अमित ने सक्रिय भागीदारी दी। 22 मार्च की संध्या 4.30 बजे प्रसारित उक्त कार्यक्रम में सुप्रसिद्ध कवित्रिय संध्या श्रीवास्तव का साक्षात्कार मिश्रा ने लिया। साक्षात्कार के दौरान परिवार को बचाने मे बेटियों की भूमिका, बेटियों के बढ़ते कदम, सामाजिक बदलाव में बेटी बनी नायिका पर केन्द्रित प्रेरक कविताओं की प्रस्तुति उन्होंनें दी।
25 मिनट अवधि के साहित्य जगत कार्यक्रम में महिला समुदाय की ख्यातिनाम वकील से जज बनी इन्दू मलहोत्रा, कर्नाटक के ग्रामीण परिवेश से निकलकर इंजीनियरिंग सहित अन्य क्षेत्रों में बेटों की तुलना में बेटियों की भागीदारी को जीवन्त प्रमाणित करने वाली पद्मसुधा मूर्ति सहित छत्तीसगढ़ के चांपा की पवतार्रोही बेटी अमिता श्रीवास जिन्होंने अफ्रीका महा़दीप की सबसे ऊंची चोटी माउन्ट किलीमंजारो को फतह कर छत्तीसगढ़ की प्रथम बेटी होने का गौरव प्राप्त किया, जैसे अन्य विभूतियों का उल्लेख करते हुए बेटियों को आगे बढ़ाने प्रोत्याहित किया गया।