दुनिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च
नई दिल्ली
Detel Easy Plus इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च हो गया है। इस मोपेड को कंपनी ने 39,999 रुपये में लॉन्च किया है। कंपनी के मुताबिक इस प्राइस टैग के साथ यह स्कूटर दुनिया का सबसे सस्ता इलेक्ट्रिक टू वीलर बन गया है।
कैसे करें बुक
इस स्कूटर को अगर आप खरीदना चाहते हो तो इसकी बुकिंग ऑनलाइन की जा सकती है। इसके लिए आपको 2,000 रुपये का टोकन अमाउंट देना होगा। इस स्कूटर को कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है।
पावर और परफॉर्मेंस
इस स्कूटर को 250W का इलेक्ट्रिक मोटर और 48V 12AH LiFeP04 (लीथियम आयन फास्फेट) बैटरी दी गई है। इस स्टोरी को 6 से 7 घंटे में चार्ज किया जा सकता है। इतना चार्ज स्टैंडर्ड पावर सॉकेट से चार्जिंग करने पर लगता है। कंपनी इस स्कूटर पर 2 साल की स्टैंडर्ड वॉरंटी मिल रही है जो 40,000 किमी तक वैलिड है। यह स्कूटर प्रीपेड रोडसाइड असिस्टेंस पैकेज और फ्री हेलमेट मिल रहा है।
मिलेगी 60 किमी की रेंज
इस स्कूटर से आपको 60 किमी की रेंज सिंगल चार्ज पर मिलती है। स्कूटर की लोड कैपेसिटी 170kg है। स्कूटर का ग्राउंड क्लियरेंस 170mm है। स्कूटर की टॉप स्पीड 25kmph है। बायर्स को यह स्कूटर 5 कलर ऑप्शन में मिल रहा है। इसे मेटैलिक ब्लैक, मेटैलिक रेड, मेटैलिक येलो, गनमेटल और पर्ल वाइट कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है।