क्रिकेटखेल

दिल्ली v/s सनराइजर्स: चेपॉक के धीमे विकेट पर होगा सुपर संडे का दूसरा मैच

Spread the love

चेन्नई
अपनी दमदार गेंदबाजी के कारण दिल्ली कैपिटल्स की टीम रविवार को चेन्नई में होने वाले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत के दावेदार के रूप में शुरुआत करेगी जिसमें ऋषभ पंत के आक्रामक कौशल और राशिद खान की चतुराई भरी गेंदबाजी के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल सकता है। अपनी धीमी प्रकृति के कारण आलोचकों के निशाने पर रहे चेपॉक के विकेट पर यह इस सत्र का 10वां और आखिरी मैच होगा तथा पंत और सनराइजर्स के कप्तान डेविड वार्नर यहां बल्लेबाजी के लिए अनुकूल विकेट के लिए प्रार्थना कर रहे होंगे।

चेपॉक के एमए चिदंबरम स्टेडियम में अब तक जो नौ मैच खेले गए हैं, उनमें केवल दो अवसरों पर टीमों ने 170 रन से अधिक का स्कोर बनाया। इस पिच पर बल्लेबाजों को अब तक कड़ी परीक्षा से गुजरना पड़ा है। इस तरह के विकेट पर ‘पावर हिटिंग’ अभी तक महत्वपूर्ण साबित हुई है और ऐसे में दिल्ली के कप्तान की लंबे शॉट खेलने की काबिलियत यहां अहम साबित होगी। शिखर धवन अच्छी फॉर्म में हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ पहले मैच के बाद नहीं चल पाए है, लेकिन ताकत के बजाय टाइमिंग पर निर्भर बल्लेबाजों का यहां जूझना पड़ सकता है। ऐसे में पंत की जिम्मेदारी बढ़ जाती है।

हैदराबाद ने अपने चारों मैच चेन्नई में खेले हैं और वह अब इस विकेट की प्रकृति से वाकिफ हो गया है। इसका सबूत लगातार तीन हार के बाद पिछले मैच में पंजाब किंग्स पर नौ विकेट की जीत है। सनराइजर्स के पास दमदार भारतीय खिलाड़ियों की कमी है, लेकिन न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को अंतिम एकादश में शामिल करने से उसकी बल्लेबाजी संतुलित हो जाती है। टी नटराजन चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं और मनीष पांडे 112 की स्ट्राइक रेट से रन बना पाये हैं। ऐसी स्थिति में विदेशी खिलाड़ियों वार्नर, जॉनी बेयरस्टो, विलियमसन और राशिद पर अधिक जिम्मेदारी आ गई है।

अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद ने फिर से अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखाई है तथा पंत के खिलाफ उनका मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है। गेंदबाजी सनइराजर्स का कमजोर पक्ष है क्योंकि संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कॉल और ऑलराउंडर विजय शंकर में से कोई भी प्रभाव नहीं छोड़ पाया है। इस तरह से राशिद और भुवनेश्वर कुमार के आठ ओवर निकालने के बाद दिल्ली के पास 12 ओवर ऐसे होंगे जिनमें वह अच्छा स्कोर बनाने पर ध्यान दे सकता है। दिल्ली की गेंदबाजी मजबूत है। उसके लिए चिंता का विषय रविचंद्रन अश्विन की गेंदबाजी रही है, लेकिन उम्मीद है कि मुंबई के सपाट विकेट की तुलना में उन्हें चेपॉक का धीमा विकेट अधिक रास आएगा।

टीमें इस प्रकार हैं
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, शिखर धवन, पृथ्वी सॉव, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, क्रिस वोक्स, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अमित मिश्रा, ललित यादव, प्रवीण दुबे, कागिसो रबाडा, एनरिच नॉर्टजे, इशांत शर्मा, अवेश खान, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपाल पटेल, विष्णु विनोद, लुकमान मेरीवाला, एम सिद्दार्थ, टॉम करन, सैम बिलिंग्स।

सनइराजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), केन विलियमसन, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, श्रीवत्स गोस्वामी, ऋद्धिमान साहा, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, अभिषेक शर्मा, अब्दुल समद, विराट सिंह, जेसन होल्डर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, शाहबाज नदीम, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, खलील अहमद, सिद्दार्थ कॉल, बासिल थम्पी, जगदीश सुचित, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close