छत्तीसगढ़

दिल्ली से लौटते ही रविवार को स्वास्थ्य मंत्री ने ली कोरोना की तीसरी लहर को लेकर अधिकारियों की बैठक

Spread the love

रायपुर
शनिवार शाम दिल्ली प्रवास से रायपुर लौटे स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंहदेव ने रविवार को सिविल लाइन्स स्थित निवास स्थान पर स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने कोरोना संक्रमण के घटते मामलों और टीकाकरण की स्थिति पर अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। इस दौरान उन्होंने कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर की विभाग के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने कहा कि आॅक्सीजन और वेंटिलेटर की उपलब्धता के साथ ही उसके प्रबंधन पर भी विभाग को तैयारियां रखनी चाहिए। इसके साथ ही प्रदेश में डेंगू के प्रकरणों की समीक्षा करते हुए उन्होंने दवाओं की उपलब्धता पर दिशा-निर्देश दिए, इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने जल-ठहराव और गंदगी के संबंध में जन-जागरूकता के लिये भी आग्रह किया। स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंहदेव ने इस समीक्षा बैठक में वायरोलॉजी लैब व हमर लैब की स्थापना और आयुष्मान व डॉ. खूबचंद बघेल योजना की स्थिति के बारे में चर्चा कर इनके उचित क्रियान्वयन के लिए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये। इसके साथ ही विभाग में नई भर्ती और प्रमोशन के विषय पर भी चर्चा हुई। उन्होंने लैब और जांच केंद्र के संबंध में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में सब हेल्थ सेंटर में खून की जांच की सुविधा आसानी से उपलब्ध करवाने की दिशा में सरकार काम कर रही है। जिससे अब ग्रामीणों को जिला अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं होगी बल्कि उनके सैंपल लेकर लैब भेजे जायेंगे और रिजल्ट भी आॅनलाइन उपलब्ध करा दिया जाएंगे। इस पूरे कार्य के लिए विभाग को 6 महीने का लक्ष्य दिया गया है लेकिन अधिकारियों ने इस अवधि के अंदर ही कार्य पूरा करने की बात कही है। इस बैठक में 3 मेडिकल कॉलेजों में अधोसंरचना विकास व अन्य सुविधाओं को बढ़ाने के विषय में भी चर्चा की गई।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close