देश
दिल्ली में कोरोना मरीजों की तेजी बढ़ रही संख्या, 100 से भी कम बचे आईसीयू बेड्स : अरविंद केजरीवाल
कोरोना वायरस को संभालने में अब सरकारों की सांस भी फूलने लगी है. रविवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो बातें कहीं, वो कोरोना का डर और बढ़ा देती हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीज बढ़ रहे हैं. अब हमारे पास पूरी दिल्ली में आईसीयू के 100 से भी कम बेड बचे हैं.
केजरीवाल ने ये बातें ऐसे वक्त में कही हैं, जब दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज हो गई है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोना के 24,375 मामले सामने आए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इसके अलावा 167 लोगों की मौत भी हुई, जो अब तक एक दिन में हुई सबसे ज्यादा मौतें हैं.