पुणे
भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer Injury Update ) इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती वनडे में कंधे की हड्डी खिसकने के कारण पुणे में जारी वनडे सीरीज नहीं खेल पाएंगे। श्रेयस नौ अप्रैल से शुरू हो रही इंडियन प्रीमियर लीग से भी बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सूत्रों ने बताया कि अय्यर को बायें कंधे की सर्जरी करानी होगी जिसकी वजह से वह कम से कम चार महीने क्रिकेट से दूर रहेंगे।
बोर्ड के एक सूत्र ने कहा, 'उन्हें ऑपरेशन कराना होगा। लगता है कि आईपीएल के पहले हाफ से ही नहीं बल्कि वह पूरे आईपीएल से बाहर रहेंगे। उन्हें नेट्स पर लौटने में कम से कम चार महीने लगेंगे ।वह काफी दर्द में है।'
श्रेयस को इंग्लिश काउंटी टीम लंकाशर के लिए भी उनका वनडे टूर्नामेंट खेलना है। लंकाशर ने सोमवार को ही उनके साथ करार का ऐलान किया था। काउंटी सत्र 23 जुलाई से शुरू होगा। श्रेयस को इंग्लैंड की पारी के आठवें ओवर में चोट लगी जब तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की गेंद पर जॉनी बेयरस्टो के शॉट को रोकने के लिये डाइव किया।
वह कंधे को पकड़कर मैदान से बाहर निकल गये और काफी दर्द में दिख रहे थे। मंगलवार को मैच के बाद बीसीसीआई ने कहा था, 'श्रेयस अय्यर के कंधे की हड्डी आठवें ओवर में क्षेत्ररक्षण करते समय खिसक गई थी। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।'