दिल्ली
लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे और इंग्लैंड के खिलाफ हाल में खत्म हुई सीरीज में बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को आईपीएल की टीम दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान बनाया गया है. ऋषभ पंत को टीम की कमान श्रेयस अय्यर के चोटिल होने की वजह से मिली है.
दिल्ली कैपिटल्स ने आज मंगलवार को ट्वीट कर बताया कि आईपीएल 2021 के लिए ऋषभ पंत हमारे कप्तान होंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई सीरीज के दौरान चोटिल होने की वजह से श्रेयस अय्यर इस सीजन में नहीं खेल पाएंगे. उनकी अनुपस्थिति में ऋषभ पंत टीम का नेतृत्व करेंगे.
इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की ओर से जारी बयान में कहा गया कि श्रेयस अय्यर ने अपनी कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया और उनकी अगुवाई में पिछले साल टीम अपने पहले आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. फ्रेंचाइजी हमेशा किसी भी मदद और सहयोग के लिए तैयार रहेगा, अगर किसी भी कदम पर उसकी जरुरत पड़ती है.
फ्रेंचाइजी की ओर से कहा गया कि श्रेयस को बहुत मिस करेंगे और हम उन्हें एक बार फिर दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) की जर्सी में खेलते देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.
दिल्ली कैपिटल्स के चेयरमैन और सह मालिक किरण कुमार गांधी ने विज्ञप्ति में कहा, ‘श्रेयस की कप्तानी में हमारी टीम नई ऊंचाईयों तक पहुंची इसलिए उनकी काफी कमी खलेगी. उनकी अनुपस्थिति में फ्रेंचाइजी ने मिलकर इस साल टीम की कप्तानी के लिए ऋषभ को चुना है.’
उन्होंने कहा, ‘यह मौका हालांकि बहुत दुर्भाग्यपूर्ण परिस्थितियों में आया है, लेकिन यह उसके लिए आगे बढ़ने के लिए अच्छा मौका है. मैं उन्हें नई भूमिका के लिए शुभकामनाएं देना चाहूंगा.’
यह 23 साल के पंत के लिए आईपीएल कप्तान के तौर पर पदार्पण होगा. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने बीते समय में दिल्ली की राज्य टीम की कप्तानी की है.
पंत ने कहा, ‘मैं दिल्ली में पला बढ़ा हूं, जहां मेरा आईपीएल सफर छह साल पहले शुरू हुआ था. मैंने हमेशा एक दिन इस टीम की कप्तानी का सपना देखा था. और आज, यह सपना सच हो गया, मैं सचमुच टीम के मालिकों का आभारी हूं, जिन्होंने मुझे इस भूमिका के योग्य समझा. शानदार कोचिंग स्टाफ और कई बेहतरीन सीनियर खिलाड़ियों के साथ होने से मैं दिल्ली कैपिटल्स के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए उत्साहित हूं.’