भोपालमध्य प्रदेश
दिग्विजय सिंह ने राम मंदिर के लिए दिए 1,11,111 रुपए
भोपाल
खबर है कि भगवान राम का भव्य मंदिर बनाने में मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी योगदान किया है. उन्होंने 1 लाख 11 हजार 111 रुपये का चंदा दिया है.
दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के जरिये राम जन्मभूमि तीर्थ ट्रस्ट को चेक भेजा है. उन्होंने पीएम मोदी को पत्र भी लिखा है. उन्होंने राम मंदिर निर्माण के लिए देश में लोगों से चंदा जुटाने का काम सौहार्द्रपूर्ण तरीके से करने की अपील की है. इसके साथ ही कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने विश्व हिंदू परिषद के पुराने चंदे का लेखा-जोखा जनता के सामने रखने की भी मांग की है.