दारोगा का एकतरफा ‘प्यार’ पड़ा भारी, बस्ती में कोतवाल से लेकर लेखपाल तक पर FIR
बस्ती
कोतवाली थाना क्षेत्र के पोखरभिटवा गांव निवासी युवती से जबरिया एकतरफा प्यार और इनकार पर मुकदमों की बौछार प्रकरण में एडीजी की जांच के बाद पुलिसकर्मियों पर गाज गिरनी शुरू हो गई है। पहले एकतरफा प्यार और अश्लील मैसेज भेजने के मामले में आरोपी एसआई दीपक सिंह पर निलम्बन की गाज गिरी। उसके बाद कोतवाल रामपाल यादव निलंबित हुए, फिर एसपी को पुलिस मुख्यालय से अटैच कर दिया गया। मामले की जांच का दायरा बढ़ने के साथ ही पुलिस और राजस्वकर्मियों पर संकट मडराने लगा है।
पीड़िता की तहरीर पर 14 पुलिस, राजस्वकर्मियों पर दर्ज हुए मुकदमा
मामले में पीड़िता की तहरीर पर 14 पुलिस और राजस्व कर्मियों पर मुकदमे दर्ज हुए हैं। आरोपी एसआई दीपक सिंह, शहर कोतवाल राम पाल यादव, एसआई राजन सिंह, लेखपाल शालिनी सिंह , कानूनगो सतीश के ऊपर मुकदमे दर्ज किया गया हैं। इसके अलावा पूरे घटना क्रम में शामिल रहे आरक्षी संजय, दीक्षा, नीलम, आलोक, पवन, अवधेश समेत 2-3 अज्ञात पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित के परिवार पर दर्ज हुए थे आठ मुकदमे
बता दें कि एसआई दीपक सिंह ने लॉक डाउन में पीड़िता का मोबाइल नम्बर मास्क चेकिंग के दौरान ले लिया था। उसके बाद पीड़िता के मोबाइल नंबर पर अश्लील मैसेज भेजने लगा और कॉल करने लगा। लड़की के इंकार के बाद एसआई ने उस पर और परिजनों पर मुकदमे की बौछार कर दी। देखते ही देखते लड़की और परिजनों पर 8 मुकदमे दर्ज हो गए। एसआई दीपक सिंह की पीड़िता ने एसपी से शिकायत की और जांच में दीपक सिंह को क्लीन चिट दे दी गई, इस के बाद गुस्साए दरोगा ने थाने की मिलीभगत से उस पर इतने मुकदमे दर्ज करवा दिए जिससे उसका पूरा परिवार तबाह हो गया। पीड़िता ने जब शासन से इंसाफ की गुहार लगाई तो अब इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है।