दमोह: 2 लाख मतदाता करेंगे वोटिंग, प्रशासन ने बढ़ाया टाइम
भोपाल
दमोह उपचुनाव में अपनी किस्मत आजमा रहे भाजपा-कांग्रेस उम्मीदवारों सहित कुल 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने 17 अप्रैल को 2 लाख 39 हजार 709 मतदाता मतदान करेंगे। इनमें एक लाख 24 हजार 293 पुरुष और एक लाख 15 हजार 408 महिला मतदाता है। इस बार आठ ट्रांसजेंडर भी अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए इस बार भी सभी 359 मतदान केन्द्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मतदान करने गोले बनाए जाएंगे और मतदाताओं को ईवीएम की बटन दबाने के लिए सिंगल यूज हेंड ग्लोब्स दिए जाएंगे। जो मतदाता मास्क लगाकर नही पहुंचेंगे उन्हें मास्क भी दिए जाएंगे। लगभग पांच गुना कर्मचारी मतदान कराने में लगेंगे इसके अलावा पुलिस और स्थानीय अमला भी मास्क, ग्लोब्स और सेनेटाईजर के साथ मतदान केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगा।
मतदानकर्मियों को फेस शील्ड भी दिए जाएंगे। सभी मतदाताओं का तापमान नापा जाएगा और तापमान बढ़ा हुआ पाया जाने पर उन्हें आखिरी एक घंटे में मतदान के लिए आने को कहा जाएगा। इसके अलावा मतदाताओं के लिए छाव करने टेंट लगाए गए है। पानी और अन्य इंतजाम भी किए गए है।