राजनीतिक
दमोह उप चुनाव आज थमेगा प्रचार 17 को वोटिंग
दमोह
दमोह विधानसभा उप चुनाव के लिए आज शाम सात बजे के बाद चुनावी शोर थम आएगा। प्रचार अभियान समाप्त होने पर उम्मीदवार घर-घर जाकर मतदाताओं से उनके पक्ष में मतदान की अपील कर सकेंगे। शाम सात बजे के बाद चुनाव क्षेत्र के बाहर के सभी लोगोें को मतदान क्षेत्रों से बाहर किया जाएगा। जिले में धारा 144 लागू है लेकिन घर-घर जाकर प्रचार अभियान के दौरान द्वार से द्वार के भ्रमण को प्रतिबंध से छूट रहेगी।
इस अवधि में बिना अनुमति लाउड स्पीकरों का उपयोग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। सभी प्रचार वाहनों की अनुमतियां भी निरस्त हो जाएंगी। विधानसभा क्षेत्र में शाम सात बजे के बाद पांच से अधिक लोगों के इकट्ठा होंने और एक साथ आवाजाही करने की अनुमति नहीं होगी।