दमोह उपचुनाव: मतदान सामग्री लेकर दल रवाना, वोटिंग कल
भोपाल
दमोह उपचुनाव के लिए आज मतदान दलों को सामग्री वितरण के बाद मतदान केन्द्रों की ओर रवाना कर दिया गया। दमोह विधानसभा उपचुनाव में मैदान में उतरे 22 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने कल सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक मतदान होगा। 2 लाख 39 हजार 808 मतदाता अपने मनपसंद उम्मीदवार का चयन करने के लिए मतदान करेंगे। इस बार कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराते हुए मतदान कराया जाएगा।
दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए 359 मतदान केन्द्र बनाए गए है। इनमें 289 सामान्य मतदान केन्द्र और 70 उपकेन्द्र बनाए गए है। उपकेन्द्र उन स्थानों पर बनाए गए है जहां एक हजार से अधिक मतदाता है। इस बार कुल एक लाख 24 हजार 35 पुरुष और 1 लाख 15 हजार 455 महिला मतदाता तथा आठ ट्रांसजेंडर मतदान करेंगे। 129 सर्विस वोटर भी मतदान करेंगे।
अस्सी वर्ष से अधिक उम्र के 2 हजार 583 और 1 हजार 27 दिव्यांग मतदाता भी मतदान करेंगे। इन सब को घर से डाक मतदान करने की सुविधा दी गई है। जिन्होंने डाक मतदान का विकल्प लिया है उन्हें डाक से और शेष को मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर भी मतदान कराया जा सकेगा।
सुबह मतदान शुरु होंने से 90 मिनट पहले मॉकपोल होगा। इसमें प्रत्येक मतदान केन्द्र पर पचास वो डाले जाएंगे। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में मॉकपोल होगा। नियंत्रण इकाई और वीवीपेट की पर्चियों का मिलान कर देखा जाएगा। इसके बाद डाले गए मतों को हटाया जाएगा।
दमोह उपचुनाव में 154 क्रिटिकल मतदान केन्द्र चिन्हित किए गए है। इनकी सीसीटीवी से विशेष निगरानी की जाएगी। पचास फीसदी मतदान केन्द्रों की सीसीटीवी से निगरानी और वीडियोग्राफी कराई जाएगी।
मतदान केन्द्रों पर स्थानीय पुलिस, एसएएफ की टुकड़ी और केन्द्रीय बलों की तैनाती की गई है।मतदाताओं को सोशल डिस्टेंसिंग केसाथ मतदान केन्द्रों पर खड़े रखने के लिए गोले बनाए गए है। व्हील चेयर का इंतजाम भी रहेगा।