दमोह उपचुनाव के लिए बढ़ी सरगर्मी, तीस तक जमा होंगे नामांकन, फ्लार्इंग स्क्वॉड गठित
भोपाल
कोरोना संक्रमण के बीच दमोह विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस और भाजपा में राजनीतिक सरगर्मी तेज होने लगी है। यहां तमाम बंदिशों के बावजूद दोनों ही दलों ने राजनीतिक सभाओं की तैयारी शुरू कर दी है। पीसीसी चीफ कमलनाथ आज दमोह में हैं तो सीएम शिवराज 30 मार्च को पहुंचेंगे। उधर जिला प्रशासन ने निष्पक्ष चुनाव के लिए अधिकारियों के स्पेशल मजिस्ट्रेट के पावर दिए हैं।
दमोह उपचुनाव के लिए चुनावी सरगमियां तेज हो गई है। उपचुनाव के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने 46 अफसरों को सेक्टर मजिस्ट्रेट, जोनल अधिकारी के रुप में चुनाव कार्य संपन्नन कराने के लिए विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी बनाया है वहीं उड़नदस्ते, वीडियो निगरानी और अवलोकन टीम भी बना दी गई है।
नामांकन पत्र तीस मार्च तक जमा हो सकेंगे। दमोह उपचुनाव के लिए कलेक्टर ने जनपद पंचायत दमोह के मुख्य कार्यपालन अधिकारी हलधर मिश्रा से लेकर पशु चिकित्सा विभाग के वरिष्ठ पशु शल्य चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक शल्यज्ञ, एसडीओ वन, जिला शिक्षा अधिकारी, जलसंसाधन विभाग के सब इंजीनियरों, पीएचई और ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री, परियोजना अधिकारी राजीव गांधी आजीविका मिशन, सर्वशिक्षा अभियान के जिला परियोजना समन्वयक, कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक,शासकीय पीजी कॉलेज के प्राध्यापक, सहायक प्राध्यापक, सहायक यंत्री, जिला रोजगार अधिकारी, सहायक संचालक, महिला एवं बाल विकास अधिाकरी, वाणिज्य कर विभाग के कर निरीक्षक,मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण के महाप्रबंधक, जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक, विभिन्न शासकीय कॉलेजों के सहायक प्राध्यापक, विद्युत विभाग के ईई, जिला आयुष अधिकारी, समग्र स्वच्छता अभियान के जिला समन्वयक अधिकारी सहित विभिन्न कार्यालय के जिला प्रमुखों को विशेष कार्यपालक दंडाधिकारी के अधिकार प्रदान किए है।
दमोह उपचुनाव के लिए तीस मार्च तक नामांकन पत्र जमा होंगे। उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच 31 मार्च को की जाएगी। जिन्हें नामांकन वापसी 3 अप्रैल तक हो सकेगी। यहां 17 अप्रैल को मतदान होना है। उपचुनाव के दौरान पूरे विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह जाने,आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतों की जांच,निगरानी करने के लिए बीस सदस्यीय टीम बनागई गई है। इसमें सत्रह सब इंजीनियर, दो सहायक संचालक और एक पीपीओ को शािमल किया गया है।