दमोह उपचुनाव: कमलनाथ कल जाएंगे दमोह शिवराज-वीडी का दौरा इसी हफ्ते
भोपाल
दमोह विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू होने बाद सभी राजनीतिक दलों को बता दिया गया है कि नामांकन जमा करने के लिए प्रत्याशी के रूप में अधिकतम 2 व्यक्ति ही जा सकते हैं। नाम-निर्देशन के पहले राजनैतिक दल को तय करना होगा कि नाम-निर्देशन के समय 2 व्यक्तियों में एक तो अभ्यर्थी होगा परन्तु दूसरा व्यक्ति पहले से ही चयनित होना चाहिए ताकि कोई समस्या न हो। नामांकन के लिए जाने वाले वाहनों की संख्या 2 होगी। प्रचार-प्रसार के लिए 5 वाहनों की अनुमति होगी। साथ ही 100 मीटर की जगह आधे घंटे का अंतराल होना आवश्यक है।
उधर कैंडिडेट की घोषणा कर चुकी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष 25 मार्च को दमोह जाएंगे। वे यहां चुनावी सभा को संबोधित करने के साथ पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। कांग्रेस ने दमोह में जिला अध्यक्ष अजय टंडन को पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। उन्हें टिकट दिए जाने के बाद कल दमोह का नया जिला अध्यक्ष मनु मिश्रा को बनाया गया है जो टंडन के साथ टिकट के दावेदार थे। इसके बाद अब पार्टी यहां भाजपा कैंडिडेट व पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी के मुकाबले खुद को मजबूत मान रही है और इसी के मद्देनजर पीसीसी चीफ कमलनाथ का कल दमोह का पहला दौरा होने वाला है। इस दौरे में दमोह चुनाव की जिम्मेदारी निभाने वाले पार्टी के नेताओं की मौजूदगी होगी।