तेल के नए दाम जारी, 31 दिन में 8.06 रुपये महंगा हो चुका है पेट्रोल
नई दिल्ली
लगातार दो दिन झटका देने के बाद सोमवार को तेल कंपनियों ने आम आदमी को राहत दी है। आज पेट्रोल-डीजल के दामों में इजाफा नहीं हुआ है, आज तेल के दाम स्थिर हैं। बता दें कि रविवार को पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे पैसे प्रति लीटर और डीजल के भाव में 25 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोत्तरी हुई थी। मालूम हो कि शनिवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 35 पैसे और डीजल की कीमतों में 37 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा हुआ था। बढ़ती कीमतों की वजह से इस वक्त पेट्रोल-डीजल के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं।
क्रूड का भाव 76.39 डॉलर डॉलर प्रति बैरल गौरतलब है कि 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद से 4 मई से अब तक 31वीं बार पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ चुके हैं। हालांकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम भी बढ़े हैं, क्रूड का भाव 76.39 डॉलर डॉलर प्रति बैरल हो गया है इसलिए पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ रहे हैं।
31 दिन में 8.06 रुपये महंगा हुआ पेट्रोल बता दें कि 135 जिलों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार हो चुका है। गौरतलब है कि 4 मई के बाद से अब तक पेट्रोल के दाम में 08.06 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम में 08.17 रुपये प्रति लीटर बढ़ोत्तरी हो चुकी है।