नई दिल्ली
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के साथ जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन तक मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। भारत ने लीड्स टेस्ट के तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 215 रन बनाए हैं और वह अभी इंग्लैंड से 139 रन पीछे है। इंग्लैंड ने पहली पारी में 432 रन बनाकर विशाल बढ़त हासिल की थी। भारत पहली पारी में 78 रन पर ऑलआउट हो गया था। टीम इंडिया के लिए मैच का चौथा दिन काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। चौथे दिन भारतीय टीम किस प्लानिंग के तहत खेलेगी, इसे लेकर सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने खुलासा किया है। रोहित ने कहा है कि भारत फिलहाल बहुत आगे की नहीं सोच रहा है, क्योंकि उसका पहला लक्ष्य 139 रन के फासले को कम करना है। भारतीय सलामी बल्लेबाज ने खुलासा किया कि टीम की आगे की बल्लेबाजी प्लानिंग कई कारणों निर्भर करेगी, जिसमें बाकी बचे हुए ओवरों की संख्या भी शामिल है।
रोहित ने कहा, ' हम अभी भी 139 रन पीछे हैं, इसलिए पहले हमें इस फासले को कम करने की जरूरत है, और फिर लीड की बात आती है। हमें पहले इसे कवर करने की योजना बनानी होगी। फिर हमें खेल की स्थिति का आंकलन करना होगा जैसे कि कितने ओवर बचे हैं। फिर हम आगे की प्लानिंग बनाएंगे।'