छत्तीसगढ़

तीसरी लहर का सामना करने तैयार है राज्य : बघेल

Spread the love

रायपुर । डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ ने मुख्यमंत्री निवास पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य मे सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमे कोरोना महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रदेश के 22 चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता स्वास्थ्य मंत्री श्री टीएस सिंह देव ने की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भारत रत्न डॉ बिधान चंद्र रॉय के फोटो पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरूआत की। उसके बाद कोविड महामारी के दौरान जिन चिकित्सकों ने अपने प्राण अर्पण किए , उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महामारी के दौरान चिकित्सकों के द्वारा किए गए कार्यों की और उनके बलिदान की सराहना की। साथ ही यह भी विश्वास दिलाया यदि तीसरी लहर आती है तो उसका सामना करने के लिए भी हम सभी तैयार हैं, हालांकि उन्होंने आशा व्यक्त की कि शायद तीसरी लहर हमारे प्रदेश में ना आ पाए। साथ ही उन्होंने यह भी घोषणा की कि सरकार की योजना है कि नया रायपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को विश्व स्तरीय बनाने के लिए 25 एकड़ जमीन आरक्षित की गई है, जिसमें प्राइवेट संस्थानों को भी प्राथमिकता दी जाएगी । साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल खोलने पर प्राइवेट अस्पतालों को अनुदान देने की भी योजना है, जिसके ऊपर अभी कार्य योजना बनाई जा रही है । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य मंत्री  टीएस सिंह देव ने चिकित्सक दिवस के अवसर पर सभी चिकित्सकों को बधाई देते हुए उनके कार्यों की सराहना की और उम्मीद जताई कि भविष्य में भी सरकारी तथा प्राइवेट क्षेत्र के चिकित्सा संस्थान आपस में मिलकर कार्य करेंगे और जिस प्रकार कोरोना महामारी की दूसरी लहर को जल्द काबू किया गया, आगे भी यदि कोई ऐसी स्थिति आती है तो उसका सामना तत्परता से किया जाएगा। कार्यक्रम में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष डॉ महेश सिन्हा ने अपने उद्बोधन में सभी चिकित्सकों को डॉक्टर्स डे की बधाई देते हुए यह उम्मीद जताई कि सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ शीघ्र ही सभी चिकित्सकों को मिलेगा और उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकार की किसी भी योजना में जो चिकित्सा से संबंधित हो इंडियन मेडिकल एसोसिएशन सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपना सहयोग देगा । कार्यक्रम के दौरान इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के हॉस्पिटल बोर्ड चेयरमैन डॉ राकेश गुप्ता ने भारत रत्न डॉक्टर विधान चंद्र राय के जीवन के बारे में विस्तृत जानकारी दी और सरकार को विश्वास दिलाया कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन राज्य में चिकित्सा सेवाओं को बढ़ावा देने के लिए सरकार की जो भी योजनाएं होंगी उनमें पूर्ण सहयोग करेगा। धन्यवाद ज्ञापन देते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के महासचिव डॉ प्रशांत द्विवेदी ने आग्रह किया कि चिकित्सा संस्थानों को हिंसक गतिविधियों से बचाने के लिए जो कानून बनाया गया है उस पर सख्ती से पालन हो ताकि सभी चिकित्सक चाहे वह सरकारी क्षेत्र के हो या प्राइवेट क्षेत्र के, निर्भय होकर ?अपना कार्य फोन कुशलता के साथ कर सकें । कार्यक्रम का संचालन इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर के अध्यक्ष डॉ विकास अग्रवाल तथा सचिव डॉ आशा जैन ने किया । जिन चिकित्सकों को सम्मानित किया गया उनके नाम इस प्रकार है।

डॉक्टर ओपी सुंदरानी,डॉ ओमकार खंडेलवाल ,डॉ विकास अग्रवाल फैमिली फिजिशियन,डॉक्टर अजय बेहरा,डॉक्टर अतुल जिंदल,डॉ भारत भूषण बोर्डे ,डॉ के आर सोनवानी, डॉ कपिल देव कश्यप,डॉ राजेंद्र खंडेलवाल,डॉक्टर अर्चना चौहान,डॉक्टर राघवेंद्र राय,डॉ वीके गोयल,डॉक्टर आशुतोष तिवारी,डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा,डॉक्टर आरती पांडे ,डॉक्टर शैलेंद्र गुप्ता,डॉक्टर रोशन लाल वर्मा,डॉक्टर मनदीप सिंह टुटेजा,डॉक्टर नवीन,डॉक्टर खिलेश्वर सिह, डॉक्टर योगेश्वर जयसवाल डॉक्टर हीरामणि लोधी,डॉ कुलवंत सिह ।

डॉ विकास अग्रवाल ने बताया कि 1 जुलाई  को डॉक्टर्स डे के अवसर पर इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के नेशनल हेड क्वार्टर की तरफ से देश के कुछ चुनिंदा चिकित्सकों को कोविड महामारी के दौरान उत्कृष्ट कार्यों के लिए कोविड वारियर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया। छत्तीसगढ़ के रायपुर से डॉ राकेश गुप्ता चेयरमैन हॉस्पिटल बोर्ड इंडियन मेडिकल एसोसिएशन छत्तीसगढ़, बिलासपुर के डॉ सिद्धार्थ वर्मा, रायगढ़ के डॉ मनदीप सिंह टुटेजा , दुर्ग के डॉ आर के खंडेलवाल, अंबिकापुर के डॉ शैलेंद्र गुप्ता तथा जगदलपुर के डॉ नवीन दुल्हानी को यह सम्मान दिया गया ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button
Close