तीन घटनाओं ने शिवराज को झकझोंरा, डीजीपी को सख्त कार्रवाई के निर्देश
भोपाल
महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाएं एमपी में लगातार घट रही हैं। घरेलू हिंसा के एक नए प्रकार ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को झकझोंर दिया है। एक महीने के अंदर एमपी में ऐसी तीन घटनाएं घटी हैं, जिससे पूरा प्रदेश शर्मसार है। पत्नियों से विवाद के बाद एमपी में पति, अपनी पत्नियों के हाथ-पैर काट दे रहे हैं। ऐसी घटनाएं भोपाल, सागर और बैतूल में घटी है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि तीन ऐसी दुर्भाग्य पूर्ण घटनाएं हुई हैं, जिन्होंने मुझे अंदर से झकझोंर दिया है। इन घटनाओं ने मुझे अंदर से हिला दिया है। 15 दिनों के अंदर तीन बहनों के हाथ काटे गए हैं। पति ने इनके हाथ काटे हैं। घरेलू हिंसा का यह मामला बहुत गंभीर है। मुझे लगता है कि बहनें आज भी कहां स्वतंत्र हैं। सीएम ने कहा कि मैंने इन मामलों को बहुत गंभीरता से लिया है।
फर्नीचर कटर से इंजीनियरिंग की छात्रा ने 'काटा' गला, बाथरूम से निकली बहन ने देखा
उन्होंने कहा कि आज मैंने डीजीपी को निर्दशे दिया हूं कि इसे चिह्नित अपराध मानकर कार्रवाई करें। इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में हो और उन्हें जल्द से जल्द सजा मिले। अगर दूसरा को कोई हमला करे तो वह अपराध है। वहीं, अगर पति हाथ काटता है तो यह विश्वास का खून है। ये लोग सात फेरे लिए हैं, साथ निभाने की कसमें खाई हैं। यह एक भयंकर अपराध है। ऐसे मामलों के लिए सीएम ने और कठोर कानून बनाने के निर्देश दिए हैं।
इंदौर में बढ़ी सख्ती, रात नौ बजे बंद होंगे बाजार, होलिका दहन भी नहीं, धार्मिक स्थल भी पूरी तरह से बंद
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मैं ऐसे मामलों को साधारण अपराध की तरह नहीं ले सकता हूं। उन्होंने कहा कि एमपी में घरेलू हिंसा को लेकर एक जनजागरण अभियान भी चलेगा। सीएम ने कहा कि हम इतने कठोर कानून लाएंगे, जिसके बाद आगे चलकर लोग इस तरह की अपराध के बारे में सोचेंगे भी नहीं।
15 दिन में घटी हैं ये तीन घटनाएं
दरअसल, एमपी में घरेलू हिंसा की ये तीन घटनाएं 15 दिनों के अंदर घटी है। नौ मार्च को भोपाल में एक पति ने अपनी पत्नी के हाथ और पैर काट दिए थे। दूसरी घटना सागर की है, जहां पति ने अपनी पत्नी के दोनों हाथ कुल्हाड़ी से काट दिए थे। तीसरी घटना 25 मार्च की है, बैतूल में पति ने कुल्हाड़ी से अपनी पत्नी के हाथ काट दिए हैं।